होती है तथा राशि सिंह होती है। जिन व्यक्तियों का नाम अंग्रेजी के 'ए' लेटर
अथवा हिन्दी के 'अ' अक्षर से होता है ऐसे लोग अपनी मेहनत और लगन
से जीवन में success पाते हैं। हलांकि इन्हें सफलता और नाम धीरे-धीरे मिलती है, इसलिए कई बार हतोत्साहित भी हो जाते हैं। आइये
जानते इनके गुण और अवगुण
A letter positive & negative
A अक्षर वाले लोग बहुत भावुक होते हैं और जल्दी ही आवेश में भी आ जाते हैं। इन लोगों की इच्छा होती है कि घर-परिवार और समाज में सभी सही ढंग से रहें और लोग इनका कहना भी मानें। A- अक्षर से नाम वाले लोग काफी मेहनती और धैर्य वाले होते हैं। इन्हें अट्रैक्टिव (attractive) दिखना और अट्रैक्टिव दिखने वाले लोग ज्यादा पसंद होते हैं। ये खुद को किसी भी condition में ढाल लेते है. इनके nature में जिद और हठ भी शामिल होता है लेकिन अपने से जुड़े लोगों का ध्यान जरूर रखते हैं। रिश्तों के प्रति यह काफी संजीदा होते हैं।A- ए से नाम वाले लोग रोमांस (romance) के मामले में जरा पीछे रहना ही पसंद करते हैं, लेकिन वे प्यार और अपने करीबी रिश्तों को अहमियत देते है । इनका दांपत्य जीवन सामान्य तौर पर सुखद होता है। ऐसे लोगों की एक विशेषता यह भी होती है कि दिल की बजाय दिमाग से अधिक काम लेते हैं।
सच और कड़वी बात भी इन्हें खुलकर कह दी जाए तो ये मान लेते हैं, लेकिन इशारों में या घुमाकर कुछ कहना-सुनना इन्हें पसंद नहीं।
यदि इनमें मौजूद कमियों की बात लगातार करें तो इन्हें तेज़ गुस्सा भी आ जाता है। बहुत ज्यादा गुस्सा और बहुत ज्यादा प्यार दोनों इनके लिए अच्छे नहीं होते। इनकी फैसले लेने की क्षमता गजब की होती है बड़े से बड़े डिसीजन ये आराम से लेते है हालाँकि यही बात इनकी नकरात्मक शैली को भी दर्शाती है क्यूंकि कभी कभी ये जल्दबाजी में गलत फैसले भी ले डालते है और भुगतना पुरे परिवार को पढ़ता है लेकिन ये कभी अपनी गलती नहीं मानते. अपने जिद्दी स्वभाव को छोड़कर थोड़ा सा फ्लेक्सिबल हो जाए तो इनमे गजब के बदलाव देखने को मिलते है.
Comments
Post a Comment