एक छोटा सा उपाय है जो की धन के लेन देन से जुड़ा है.
गदणे भौमे न ग्रहियात, देयं बुधवासरे
गदणछेदनं भौमे कुर्यात, संचय सोमनंदन
when to take loan as per astrology
मंगलवार उधार लेने में अशुभ है तो बुधवार देने में। आपको यदि धन की आवश्यकता प़ड जाये तो मंगलवार को कभी नहीं लेना चाहिये। इस उधार को चुकाने में ब़डी कठिनाई आती है और किसी को बुधवार को धन उधार दे दिया तो उस धन को प्राप्त करने में मुश्किलें आती हैं, यहां तक कि रिश्तों में भी दरारें उत्पन्न हो जाती हैं।
when to start removal of loan as per Astrology
यह एक सरल नियम हैं जो आसानी से याद रखा जा सकता है. इस श्लोक के अनुसार ऋण उतारने के लिए मंगल और पैसा जोड़ने के लिए बुधवार का दिन अच्छा रहता है.
कुंडली के अनुसार सबसे बड़ा ऋण हमारी साँसे होता है, ऋण भाव 6ठे घर से देखा जाता है जिसका स्वामी बुध होता है. और ऋण उतारना अष्टम (मृत्यु) जिसका स्वामी मंगल होता है. ये नियम ऋण के मामलों में बिलकुल सही साबित होता है.
Comments
Post a Comment