अगर आपके नाम का पहला लेटर 'K' है ये अंग्रेजी वर्णमाला का 11 वां अक्षर है.अंक ज्योतिष के अनुसार इस लेटर से जिनका नाम शुरू होता है वह साहसी होते हैं। लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की कला इनमें खूब होती है। ऐसे लोगो को सजने-संवरने का आपको शौक हो सकता है। आइये जानते है इन लोगो के गुण व् कमियाँ
K naam ke logo ka nature
अपने विचारों को लेकर आप उलझन में रहते हैं। कोई महत्वपूर्ण फैसला
लेते समय आप कई पहलुओं पर सोच-विचार करते होंगे। आपका यह गुण
अंक दो के कारण होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार K लेटर का अंक दो
होता है जिसका स्वामी चन्द्रमा है। आरेंज, सफेद और हरा रंग आपके लिए लकी रहता है।
कड़ी मेहनत के बाद प्राप्त की हुई सफलता लंबे समय तक इनका साथ देती है। कभी-कभी ये लोग खुद अपने भाग्य पर विश्वास नहीं कर पाते हैं कि इतने कठिन समय के बाद एकाएक सफलता कैसे मिल गई। के अक्षर वाले लोग एक पल में सुखी तो दूसरे ही पल में दुखी भी हो सकते हैं, क्योंकि इनका जीवन अनिश्चित तौर पर ही चलता रहता है।
कमियाँ (negative points of letter K)
इनके व्यक्तित्व की एक बड़ी कमी यह होती है कि, आगे-पीछे सोचे बिना किसी को भी कुछ कह देते हैं। ससुराल पक्ष के लोगों पर अपना रूतबा जताते रहते हैं और वैवाहिक जीवन में अपना प्रभाव दिखाने की कोशिश करते हैं। इनके इस व्यवहार के कारण married life में कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
Comments
Post a Comment