ज्योतिष अनुसार कुछ दैनिक आदतें हमारे जीवन को बहुत ज्यादा प्रभावित करती है. इन आदतों का संबंध ग्रहों से बताया गया है, आइये जानते है कैसे उन बुरी आदतों से बचकर हम अपनी कुछ परेशानियों से बच सकते है.
bad habits rituals astrology
कुछ लोगों को आदतन अपना बिस्तर व्यवस्थित रूप से नहीं रखते, पलंग को गंदा करें रखते है. उनका राहु व शनि खराब होगा। ऐसे लोग सब कुछ होने पर भी दुखी ही रहते है.
कुछ लोग कहीं भी थूकने की आदत से ग्रस्त होते है, इधर उधर थूकते ही रहते है. इस आदत से बचना चाहिए. इससे मान सम्मान को बहुत ही हानि पहुँचती है.
हमेशा अपने पैर साफ़ रखने चाहिए। इससे आपका चिड़चिड़ापन कम होगा और निर्णय लेने की क्षमता आती है । रात में सोने के पूर्व पैर अवश्य धोएं, इससे नींद अच्छी आती है।
जब भी कोई मेहमान घर पर आये तो उसे चाय-पान कराना चाहिए. ऐसा करने से आप राहु का सम्मान करते हैं और आपके घर में कभी राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।
Comments
Post a Comment