birth number 9 relationship
जिनका भी जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 9 बनता है.नंबर 9 वाले लोग थोड़े हठी स्वभाव के होते हैं इसलिए इनको कोशिश ये करनी चाहिए की इनका पार्टनर मूलांक 3 वाला ही हो क्योंकि मूलांक 3 वाले इनके हठी स्वभाव को काफी अच्छे से संभाल सकते हैं।
वहीं मूलांक 9 वालों की मूलांक 8 वालों से ज्यादा अच्छी बाटी बनती नहीं हैं। दोनों के विचारों में काफी ज्यादा मतभेद होते हैं इसलिए मूलांक 9 वालों को मूलांक 8 वालों से दूर रहना चाहिए। इसिलए मूलांक 9 वाले लोगो को 3 नंबर वाले लोग या 6 मूलांक वाले लोग ज्यादा भाते है वही उन्हें 8 वालो से कम से कम सांझेदारी करनी चाहिए।
Comments
Post a Comment