आज चर्चा करते है ऐसे लोगों के नेचर की जिनके जन्म तारीख में 4 नंबर एक, दो या तीन बार आता है. कैसे होते है और क्या करना चाहिए इन्हें आइये जानते है. नेचर यदि जन्म तारीख में 4 अंक आता हो
repeat of 4 number in birth date meaning
4 अंक 1 बार आने पर (4-11 -2002) = ऐसे लोग नियमित होते है, ऐसे लोगों को एक ही काम में दिमाग लगाना चाहिए।
4 अंक 2 बार आने पर (4-4 -2002) = ऐसे लोग बहुत प्रैक्टिकल होते है, जमीन से जुड़े होते है, इन्हें काम भी ऐसे ही करने चाहिए जो असलियत में हो सकते हो.
4 अंक 3 बार आने पर = ऐसे लोग मेहनती होते है और यही बात इन्हें फायदा देती है, इन्हें दिमागी काम करने की बजाए फिजिकल काम करने चाहिए।
नेचर यदि जन्म तारीख में 4 अंक आता हो, repeat of 4 number in birth date meaning
Comments
Post a Comment