अंकशास्त्र में मूलांक 4 - Mulank 4 in numerology
लाइफ पाथ नंबर 4 अंक अंकशास्त्र में 9 अंक के बाद सबसे ज्यादा रहस्यमयी होता है. राहु से प्रभावित अंक ४ में दुनिया से अलग ही हिसाब किताब होता है. ऐसा माना जाता है के जब ब्रह्माजी ने 4 अलग अलग दिशाओं की ओर अपना मुख किया तब जाके 4 दिशाओ की उत्पति हुई जिससे धीरे धीरे हर चीज़ को बांटा जाने लगा. 4 वेद की उत्पति हुई जिनसे समाज को एक जीने का दायरा और समझ मिली. काम क्रोध लोभ मोह ये जिंदगी के चार विकार बने, 4 वर्ण ब्राह्मण,शूद्र,वैश्य,क्षत्रिय बने. इसी तरह 4 आश्रम बने. यंही से 4 अंक की एक स्वाभाविक गुण की कार्यशैली हम समझते है.
हर कार्य को व्यवस्था प्रदान करना एक तरह से देसी भाषा में हर काम को लोगो में बांटना "तू ये करेगा तू वो करेगा मै ये करता हूँ" ये 4 अंक का गुण है के वो मैनेजमेंट बहुत अच्छा करना जानते है. इनका दिमाग बहुत ही अच्छा चलता है लेकिन अपने मन के काम में. लेकिन इनके मन का काम ना हो तो एक स्थान से दूसरे स्थान तक इन्हे भेजना बहुत मुश्किल है.
बोल चाल में अच्छे होते है अपना एन्जॉयमेंट अकेले करना भी जानते है या ये कहे के अकेले अपनी ही कंपनी एन्जॉय करते है तो बुरा नहीं होगा. मूलांक 4 किसी भी व्यक्ति को एक अच्छी राह दिखा सकते है और किसी अच्छे खासे आदमी को भटका सकते है तभी इन्हे राहु बोला गया है.
इनका जन्म बहुत अच्छे आर्थिक माहौल में होना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन फिर भी बहुत ज्यादा खराब हालात नहीं होते। इनकी शिक्षा इनके मन के अनुकूल हो तो बहुत आगे तक पढ़ते है वरना शिक्षा में ब्रेक आने के बहुत ज्यादा चांस मूलांक 4 वालो की लाइफ में आते है हाँ अगर थोड़ी कमाई इनकी होती रहे तो शिक्षा दोबारा शुरू कर के आगे बढ़ ही जाते है.
टेक्नोलॉजी, मोबाइल, नए अविष्कार, विदेश घूमना, यार दोस्तों में टाइम बिताना, नई कार बाइक और मार्किट में क्या क्या नया चल रहा है ये न्यूज़ से अपडेट रहते है. इन्ही विषयो से संबंधित पढ़ाई और कमाई इन्हे पसंद होती है.
इनका आकर्षण 1,4,6,8 नंबरी लोगो की तरफ सबसे ज्यादा होता है और शादी भी इन्ही नुम्बरो के इंसान के साथ हो सकती है. इन लोगो को शादी से पहले ही कमाई का जुगाड़ कर लेना चाहिए नहीं तो शादी के शुरुआती समय में काफी दिक्क़ते आती है.
स्किन प्रॉब्लम, पेट खराबी,अस्थमा या सांस से जुडी दिक्क़ते, ब्लड प्रेशर, किडनी स्टोन या अन्य प्रॉब्लम इन्हे सबसे ज्यादा परेशान करती है. इन्हे हेल्दी डाइट का हमेशा ध्यान रखना चाहिए.
मूलांक 4 के लोग धर्म के आडम्बर में नहीं फंसते ना ही मनघड़ंत विषयो में फंसते हालाँकि अपनी आँखों देखी चीज़ पर यकीं कर लेते है. ये लोग कुछ नया करने की तलाश में रहते है या कुछ नया अविष्कार दुनिया को देते है क्यूंकि अविष्कार वही कर सकता है जो पुराने रीती रिवाज़ या नियमो के बंधन में ना पड़े और अपनी खुद की राह तैयार करे. अमेरिका के सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण दिन 4 अंक को ही आते है जबकि ब्रिटेन जैसे देश में 13 अंक unlucky माना जाता है.
4 अंक को अंकशास्त्र में अच्छा नहीं माना जाता लेकिन असलियत में ऐसा कुछ नहीं होता. मूलांक 4 राहु ग्रह का होता है जिन्हे हमेशा दिमागी कार्यों से फायदा होता है या ये कहें की जुगाड़ बने ही इनके लिए है या इन्ही की देन है वो समाज को पसंद नहीं आती. शराफत इन्हे कभी कभी परेशान कर सकती है. जमीन से जुड़े 4 नंबरी हमेशा तरक्की करते है लेकिन बड़े बड़े ख्वाब देखने वाले और हवा में रहने वाले 4 मूलांक वाले कभी ऊपर नहीं उठते वो बात अलग है के पार्टनर की मेहनत का क्रेडिट अपने ऊपर ले ले.
वाह क्या बात है। आपने तो एकदम सही सही बात बता दी। मेरा भी नम्बर 4 है।
ReplyDelete