जिन लोगो का जन्म किसी भी महीने की 2-११-20-29 तारीख को जन्म हुआ होता है उनका मूलांक 2 माना जाता है, चन्द्रमा से प्रभावित ये लोग चन्द्रमा की तरह ही घटने बढ़ने वाले होते है. आइये जानते है मूलांक 2 की खूबियां और बखूबियाँ।
mulank 2 in numerology
मूलांक जिसे लाइफ पाथ नंबर (life path number) भी कहा जाता है इसमें यदि मूलांक 2 आये तो व्यक्ति अति मूडी किस्म का तो अवश्य होगा क्यूंकि इसका स्वामी चन्द्रमा (moon) होता है.
लाइफ
चन्द्रमा का सबसे अच्छा दोस्त है उसकी तालीम यानी पढ़ाई और संस्कार और सबसे बड़ा दुश्मन है उसका घमंड और ईर्ष्या और द्वेष से भरे रहना. अत्यधिक भावुक ये लोग कभी कभी बहुत बुरे स्वभाव को भी धारण कर लेते है यदि इनकी सुनवाई ना हो तो. अगर 2 नंबर वाली महिला है तो किटी में अगर इन्हे ऊँचा दर्ज़ा नहीं मिला तो बुरे बोल बोलने में तनिक भी नहीं झिझकती।
किस्मत के मामले ये लोग धनी होते है लेकिन कभी कभी संतान की तरफ से कोई कष्ट या अपमान सहने को मिल जाता है. चन्द्रमा अगर अच्छा है तो पढ़ाई चाहे मामूली ही क्यों ना हो लेकिन रोज़ी रोटी कमवा देगी।
रिलेशनशिप
मन के मालिक ये लोग एक अच्छे पार्टनर की तलाश में रहते है जो इनकी सुने और इन्हे ही बड़ा बना कर रखे, ऐसा नहीं होने पर ये नाराज़ रहना शुरू कर देते है. हालाँकि ये लोग एक से ज्यादा पार्टनर बना सकते है क्यूंकि इनका मन बहुत ही चंचल स्वभाव का होता है एक जगह टिकना आसान नहीं होता.
जैसे चन्द्रमा नित्य घटता बढ़ता है वैसे ही 2 मूलांक के लोग होते है इन्हे कब क्या सूझ जाए कहना मुश्किल है. जलन की भावना इनमे देखी जा सकती है लेकिन उतने ही ज्यादा भावुक भी ये लोग होते है आंसू कभी भी टपक जाते है. इनकी जिंदगी ऊपर से देखने पर बड़ी आसान लगती है लेकिन गौर से देखने बहुत मुश्किल प्रतीत होती है.
ये लोग बहुत जल्दी डिप्रेशन,अवसाद के शिकार हो जाते है जिसकी वजह से बुरी आदते इन्हे जल्दी जकड़ लेती है. कभी कभी अकेलापन बहुत ज्यादा भी हो जाता है लेकिन दुनिया को ये बड़े बिजी होकर दिखा सकते है.
बिज़नेस
पढ़ाई लिखाई., पानी से जुड़े, प्रिंटिंग, designing, कंसल्टेशन, कला, एक्टिंग, कवि, कहानीकार, राइटर, रिश्ता कराने वाले काम इन्हे अच्छे रहते है लेकिन जितनी ego लेकर घूमेंगे उतने नुकसान में ही रहेंगे. हँसते रहना फायदा देगा.
हेल्थ
छाती, बलगम, नज़ला, कफ़ जैसे रोग इन्हे सबसे ज्यादा होंगे जो किसी भी बीमारी का मुख्य कारण बनेंगे ऐसे में इन्हे ठंडी चीज़ो से थोड़ा दुरी बनानी चाहिए.
Comments
Post a Comment