आज बात करते है मूलांक 1 की, जिनका जन्म किसी भी महीने की 1-10-19-28 तारीख को होता है उन लोगो का numerology के अनुसार मूलांक 1 माना जाता है. आइये जानते है इन लोगो के गुण और अवगुण साथ ही इनके finance और रिलेशनशिप के बारे में.
मूलांक हमारी बाहरी personality का दर्पण है. मूलांक १ का स्वामी सूर्य है जो की सर्वप्रथम ही रहता है. जहां भी अँधेरा है वहाँ उजाला देना इसकी ताकत है और यही कसम लिए बिना नियम तोड़े ये आगे बढ़ता है. सूर्य की रौशनी में ही पेड़ पौधे विकास करते है यानी 1 अंक ग्रोथ का प्रतिक तो अवश्य है. सूर्य नियम नहीं तोड़ता और यही इसका स्वाभिमान है जिसे लोग अभिमान की दृष्टि से भी देखते है. अकेले ही आगे बढ़ना है ये मूलांक १ वाले मानुष की नियति है.
ऐसा देखने में आता है के भाई बहन तो इनके होते है लेकिन फिर भी उनसे कोई सुख मिलना आसान नहीं होता. मूलांक 1 वाले लोगों को ज्यादा गुस्सा या ज्यादा नरमी दोनों ही शोभा और फायदा नहीं देती.
mulank 1 marriage compatibility
आकर्षण इनके व्यक्तित्व में होता है लेकिन ज्यादातर लोग नुकसान या अपोजिट ही रहेंगे लेकिन दूसरे लिंग ऐसा नहीं होगा यानी स्त्रियाँ 1 नंबरी पुरुष पर मोहित होंगी. लेकिन इन्हे चुप रहना इन्हे बहुत दुखदायी होगा. कभी कभी महत्वपूर्ण मौकों पर अपने आप को चुप रखना इन्हे जिंदगीभर के लिए दुःख दे जाता है खासकर रिलेशनशिप मामलो में. रिलेशनशिप की बात करुँ तो 1 नंबरी थोड़ा हठ और गुस्से से दूरी बना लें तो पार्टनर से अच्छी पटती है वरना लड़ाई झगड़ा खड़ा मिलेगा. हालाँकि बाहरी लोगो के लिए ये आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे. यार दोस्तों में अच्छा पद जरूर प्राप्त करते है और अपना काम निकालना आ जाए तो पद में वृद्धि होती जाती है.
Mulank 1 career
सरकार,समाज और प्रतिष्ठित व्यक्तियों से इन्हे काम धंधे में फायदा होता है लेकिन इनकी परेशानी ये है अपना दुखड़ा या अपनी कोई जरूरत आसानी से किसी के आगे नहीं बोलते. बोल देनी चाहिए। अब कोई इन्हे अपने अंदर दबा तो सकता नहीं लेकिन इनकी शर्तो पर काम किया जाए तो इनसे अच्छा EMPLOYEE नहीं हो सकता, अकेले ही सेल्स का सारे रिकार्ड्स तोड़ सकते है.
ताऊ चच्चा या उनके बच्चे इन्हे नीचे दिखाने में कोई ख़ास कसर नहीं छोड़ते। अब जब सूर्य मालिक हो तो शनि कैसे फायदा देगा. यही हाल इनका बिज़नेस में भी देखने को मिलता है. हुनरमंदी या कारीगरी के काम से इन्हे कोई ख़ास फायदा होता नहीं है लेकिन मार्केटिंग से अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
मुंह से बार बार थूक आना इनके बुरे समय की निशानी होगी। अपनी हठ की वजह से अच्छे अच्छे मौके इन्हे गंवाना आता है और अपनी आवाज़ मात्र से काम निकालना भी इनकी कला है बस पता हो अपने बारे में.
पैसा और सम्पति की अगर बात की जाए तो अगर लक्ज़री से बचे रहे तो इन्हे धन सम्पति मिलती रहे और बहन बेटी से अच्छे संबंध बनाकर रखें और बाहरी स्त्रियों से दूर रहे. घर में अच्छे अच्छे गुलदस्ते इन्हे पसंद हो सकते है लेकिन अपने बैडरूम में गुलदस्ते और ज्यादा नेचुरल रोशनीं से बचे.
lucky-unlucky number for mulank 1
शुक्रिया। .....
H अक्षर से शुरू होने वाले लोग कैसे होते है.
अपने व्यूज रखने के लिए कमेंट कर सकते है.
Comments
Post a Comment