Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

मूलांक क्या है - what is mulank in numerlogy

मूलांक क्या है (what is life path number) मूलांक को अंग्रेजी में ‘Life Path Number’ ‘लाइफ पाथ नम्बर’ कहते हैं यह मूलांक आपके विषय में अनेक बातों स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करता है तथा मूलांक द्वारा किसी भी व्यक्ति विशेष के बारे में अनेक मुख्य विषयों का पता लगाया जा सकता है. मूलांक व्यक्ति कि जन्म की तारीख का योग है अर्थात जिस तारीख या तिथि को आपका जन्म हुआ होगा उस तारीख का जोड़ या योग ही उस व्यक्ति का मूलांक होता है. मूलांक को प्राप्त करके अंक शास्त्र द्वारा मनुष्य के स्वभाव एवं उसकी विशेषताओं का पता लगा सकता है. मूलांक से हम जान सकते हैं कि व्यक्ति जन्म के समय क्या था, किन गुणों से वह युक्त होगा तथा उसके भीतर कौन सी कमियाँ हो सकती हैं. Mulank 1      Mulank 2      Mulank 3    Mulank 4    Mulank 5    mulank 6 mulank 7      Mulank 8       Mulank 9

मूलांक से जानिए आपका भाग्यशाली वर्ष - know your lucky year numerology

ज्योतिष की अनुपस्थिति में  न्यूमरोलॉजी का  मूलांक नंबर  सही आधार हो सकता है जिसके द्वारा आप कई समस्याओं का समाधान जान सकते हैं। मूलांक के आधार पर आप अपने भाग्योदय के वर्ष और सबसे लकी नम्बर  जान सकते हैं। आइये जानते है अपना मूलांक नंबर और भाग्यशाली वर्ष और लकी नंबर  bhagyashali varsh numerology and lucky number  यदि किसी वयक्ति का जन्म 1,10,19,28 तारीख को होता है तो उसका मूलांक 1 होता है इसी प्रकार हम अन्य मूलांक निकल सकते है. हर नंबर का एक भाग्यशाली उम्र या वर्ष होता है आइये जानते है किसका कोनसा वर्ष उत्तम फल देता है या किस वर्ष में आपको एक बेहतरीन मौका मिल सकता है mulank as per dates of birth dates           mulank 2, 11 20 29 = 2 3  12 21 30 = 3 4  13 22 31 = 4 5  14 23     = 5 6  15 24      =6 7  16 25     = 7 8  17 26     = 8 9  18 27    =  9 मूलांक 1 वालों का भाग्यशाली वर्ष 22 वाँ वर्ष होता है। यही उनका सीक्रेट लकी नंबर...

K नाम वाले व्यक्ति कैसे होते है - k letter character in hindi

  अगर आपके नाम का पहला लेटर 'K' है ये अंग्रेजी वर्णमाला का 11 वां अक्षर है.अंक ज्योतिष के अनुसार इस लेटर से जिनका नाम शुरू होता है वह साहसी होते हैं। लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की कला इनमें खूब होती है। ऐसे लोगो को सजने-संवरने का आपको शौक हो सकता है। आइये जानते है इन लोगो के गुण व् कमियाँ  K naam ke logo ka nature अपने विचारों को लेकर आप उलझन में रहते हैं। कोई महत्वपूर्ण फैसला लेते समय आप कई पहलुओं पर सोच-विचार करते होंगे। आपका यह गुण अंक दो के कारण होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार K लेटर का अंक दो  होता है जिसका स्वामी चन्द्रमा है। आरेंज, सफेद और हरा रंग आपके लिए लकी रहता है। इनके जीवन का एक बड़ा लक्ष्य धन होता है। अपने फायदे के लिए K लेटर के नाम वाले व्यक्ति किसी भी हद तक जा सकते हैं। K से नाम वाले लोगों को हर चीज में परफेक्शन चाहिए। चाहे बेडशीट के बिछाने का तरीका हो या फिर ऑफिस की फाइलें, सारी चीजें इन्हें सेट चाहिए। दूसरों से हटकर चलना बेहद भाता है इन्हें। ये पैसे कमाने के मामले में भी ये काफी आगे चलते हैं।स्वभाव से ये रोमांटिक होते हैं। अपने प्या...

p नाम वाले लोगो का स्वभाव name letter P in hindi numerology

अंग्रेजी वर्णमाला का 16वां अक्षर है P इस अक्षर का प्रयोग हिन्दी में 'प' और 'फ' अक्षर को लिखने के लिए किया जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार यह अक्षर अंक 7 के प्रभाव में आता है।जिनका नाम इस अक्षर से शुरू होता है वह दयालु प्रवृति के होते हैं और जरूरत पड़ने पर लोगों की सहायता भी करते हैं। आइये जानते है इनके गुण और अवगुण character of person name starts with letter P in hindi numerology इनके अंदर परोपकार की भावना रहती है और घर, परिवार तथा सगे-संबंधियों का पूरा ख्याल रखते हैं।काम को परफेक्शन के साथ करते हैं।  इनके काम में सफाई और खरापन साफ झलकती है। खुले विचार के होते हैं ये। ऐसे लोग मान-सम्मान के साथ यह कभी समझौता नहीं करते हैं। इनका एक अपना एक अलग तौर-तरीका होता और सिद्धांत होता है जिसे वह किसी भी हाल में बदलना पसंद नहीं करते हैं। इनके व्यक्तित्व का यह गुण लोगों को प्रभावित करता है। यह जल्दी निराशा को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते हैं। परेशानियां कितनी भी हो ऊपर से हमेशा खुश दिखने की कोशिश करते हैं। शत्रु भी अगर गलती मान ले तो उसे क्षमा कर देते हैं लेकिन कोई एक बार इनकी नज़र से...

अपने वजन के हिसाब से कितना पानी पीना चाहिए

हम में से बहुत से लोग ये जानते है के डेली पानी पिने से बॉडी अच्छी रहती है लेकिन कितना पानी असल में हमे पीना चाहिए इसमें थोड़ी confusion रहती है. इसके लिए आपको अपना weight पता होना जरूरी है.  BENEFITS OF WATER  सभी doctor 8-10 गिलास पानी पीने की सलाह देते है जबकि हमे अपने वजन के अनुसार पानी पीना चाहिए.  50 किलो वजन और 80 किलो वजन वाले लोगों की पानी की जरूरत अलग-अलग होती है। पानी शरीर को detox  करने के साथ  digestion  जैसी कई चीजों के सही कार्य के लिए जरूरी होता है. एनर्जी के लिए सबसे जरुरी तत्व पानी ही है.बॉडी में डीहाइड्रेशन होने से शिथिलता आने लगी है जिसके लिए पानी ही एक मात्र उपाय है.  इसके अलावा बॉडी में ऑक्सीजन लेवल बनाये रखने में पानी बहुत काम करता है क्यूंकि पानी में खुद ऑक्सीजन होती है.  बराबर पानी पीते रहने ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है जिससे ब्लड प्रेशर सही रहता है और तनाव नहीं रहता। डॉक्टर्स का मानना है के तनाव से हार्मोन खराबी का खतरा बनता है पानी इस रिस्क को कम करता है.  दिमाग के लगभग 80 प्रतिशत TISSUES...

दिमाग चलता रहता है 16 तारीख को जन्मे लोगों का - 16 number numerology

numerology के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 16 तारीख को होता है उनमे मूलांक 7 के साथ अंक 16 के गुण भी आते है, आज चर्चा करते है 16 तारीख को जन्मे लोगों के स्वभाव के बारे में.  numerology of birthday on 16 in hindi  ankshastra के हिसाब से 7 नंबर की विशेषताएं इनमे आती है, इसके अलावा ये लोग  थोड़ा आराम से आगे बढ़ना पसन्द करते है ना की hard work करके. ये लोग थोड़े sensitive होते है, बहुत जल्दी upset हो जाते है और मान भी जल्दी जाते है. हो सकता है ये लगातार बीमार रहे.  इनके बच्चे बहुत अच्छे और successful होते है लेकिन इनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ sorrowfulness हो सकती है not major but yes its possible......  शांत दिखने की कोशिश करते है लेकिन दिमाग में उथल पुथल चलती रहती है और अचानक GUSSA फूट पड़ता है. परेशानी आसानी से नही बताते और साथ ही कोई भी निर्णय देर से लेते है.  अपनी ताकत कभी नही दिखाएंगे ये लोग, detect करने का बड़ा शौक होता है साथ ही कोई न कोई secret इनका भी होता है. ये लोग चालाक, सतर्क और समझदार होते है अब अपनी समझदारी...

numerology के अनुसार अगर नाम में कोई अक्षर (letter) दोबारा आता है तो ....

अंकशास्त्र (numerology) में हर शब्द, वर्ड alphabet का महत्व होता है. हर alphabet में अपनी शक्ति होती है. आज चर्चा करते है यदि आपके नाम में कोई वर्ड दोबारा (repeat) हो रहा है तो उसका आपकी पर्सनालिटी पर क्या प्रभाव हो सकता है आइये जानते है  repeat alphabet in name meaning NUMEROLOGY  अगर A,I,J,Y,Q   वर्ड REPEAT है तो  इन अल्फाबेट्स का दोबारा आना किसी व्यक्ति को AMBITIOUS बनाता है, उनका स्वतन्त्र रहने का ज्यादा मन करता है. बहुत मजबूत किस्म के लोग होते है ये...  REPEAT OF B, R, K  ये लोग सेंसिटिव स्वभाव के हो जाते है, थोड़ा INSECURE महसूस करते रहते है. ARTISTIC स्वभाव आ जाता है, सहनशील होते है काफी. ...  REPEAT OF C, G, S, L   ये अच्छे नेचर के हो सकते है, इनमे कोई न कोई TALENT होता है, उत्साह होता है , LOVING पर्सन होते है, MAGNETIC आकर्षण हो सकता है इनमे।।।।  REPEAT OF D, M, T     अपने आप को बदलने की क्षमता इनमे होती है, मेहनती होते है और बिज़नस में सफल होते है, अपनी FAMILY के लिए SACRIFICE करते है.  REPEAT ...

भगवान कृष्ण ने 8 विवाह किये थे जानते है क्या है कहानी - shree krishanji marriages

 ऐसा माना जाता है के कृष्ण जी ने कुल 8 शादियां की थी जिनमे – रुक्मिणी, जाम्बवती, सत्यभामा को सब जानते है लेकिन बाकियों को ही जानते है ? 1. रुक्मिणी- rukmini ऐसा माना जाता है के लक्ष्मी जी का रूप रक्मिणी  जो की विदर्भ राज्य की थी. विदर्भ राज्य का भीष्म नामक एक वीर राजा था।  जो मन ही मन श्री कृष्ण को चाहती थी लेकिन उनके भाई रुक्मी ने उनका रिश्ता कहीं ओर तय किया था. लेकिन भगवान गोविन्द ने रुक्मिणी को अपने साथ भगा कर के शादी थी. जिनसे विवाह होना था उसका नाम था शिशुपाल जिसे कृष्ण जी ने ही मारा था.  2. जाम्बवती-  सत्राजित नाम के एक यदुवंशी ने सूर्य देव की तपस्या कर के एक मणि हासिल की थी. सत्राजित और कृष्ण के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव था.  सत्राजित का भाई मणि सहित जंगल शिकार के  लिए गया जहां उसका वध हो गया और मणि किसी तरह जामवंत जी के पास आ गयी. लेकिन सत्राजित के भाई के वध का दोष कृष्णजी पर आ गया. उस दोष से निजात पाने के लिए कृष्ण जी एक गुफा में गए जहां जांबवंत जी रहते थे और उनकी एक पुत्री भी थी जिसका नाम जाम्बवंती था. मणि को लेकर कृष्ण और जाम्बव...

घर में पैसे और सुख के लिए अपनाएं ये आदतें - bad habits as per astrology

ज्योतिष अनुसार कुछ दैनिक आदतें हमारे जीवन को बहुत ज्यादा प्रभावित करती है. इन आदतों का संबंध ग्रहों से बताया गया है, आइये जानते है कैसे उन बुरी आदतों से बचकर हम अपनी कुछ परेशानियों से बच सकते है.  bad habits rituals astrology  कुछ लोगों को आदतन अपना बिस्तर व्यवस्थित‍ रूप से नहीं रखते, पलंग को गंदा करें रखते है.  उनका राहु व शनि खराब होगा। ऐसे लोग सब कुछ होने पर भी दुखी ही रहते है. कुछ लोग कहीं भी थूकने की आदत से ग्रस्त होते है, इधर उधर थूकते ही  रहते है.  इस आदत से बचना चाहिए. इससे मान सम्मान को बहुत ही हानि पहुँचती है. हमेशा अपने पैर साफ़ रखने चाहिए। इससे आपका चिड़चिड़ापन कम होगा और निर्णय लेने की क्षमता आती है । रात में सोने के पूर्व पैर अवश्य धोएं, इससे नींद अच्‍छी आती है। जब भी कोई मेहमान घर पर आये तो उसे चाय-पान कराना चाहिए. ऐसा करने से आप राहु का सम्मान करते हैं और आपके घर में कभी राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। किशमिश के पानी पीने के बहुत है फायदे - raisin water benefits in hindi धन -समृद्धि के लिए उपयोग की जाने वाली ...

F letter वाले लोग कैसे होते है - nature of person name starts letter F

आज चर्चा करते है ऐसे लोगों की जिनका नाम "F" लेटर से शुरू होता है. अंग्रेजी वर्णमाला का 6 नंबर का ये लेटर होता है. जो की शुक्र से प्रभावित होता है आइये जानते ही इनकी qualities  character of letter F as per numerology  यदि नाम इस अक्षर से शुरू होता है तो ऐसे लोग अपनी domestic life को बड़ा पसंद करते है. इन्हें अपने बच्चों से बड़ा लगाव होता है.  हालाँकि ऐसे लोग जिद्दी nature के देखे जाते है, ये किसी भी प्रकार का विरोध tolerate नहीं करते।  ये अपनी जिंदगी  बहुत ही शांत और simple way में जीना चाहते है. साथ ही अपनी responsibilities share करना पसन्द करते है.  यदि आपके नाम में ये लेटर से शुरू होकर दोबारा F कही आता है तो ऐसे में आपको family life में परेशानियां कम आती है.   mulank number 9 relationship श्वेतार्क गणपति के फायदे 

मूलांक 9 वाले किससे करे शादी - mulank 9 relationship

birth number 9 relationship  जिनका भी जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 9 बनता है.नंबर 9 वाले लोग थोड़े हठी स्वभाव के होते हैं इसलिए इनको कोशिश ये करनी चाहिए की इनका पार्टनर मूलांक 3 वाला ही हो क्योंकि मूलांक 3 वाले इनके हठी स्वभाव को काफी अच्छे से संभाल सकते हैं। वहीं मूलांक 9 वालों की मूलांक 8 वालों से ज्यादा अच्छी बाटी बनती नहीं हैं। दोनों के विचारों में काफी ज्यादा मतभेद होते हैं इसलिए मूलांक 9 वालों को मूलांक 8 वालों से दूर रहना चाहिए। इसिलए मूलांक 9 वाले लोगो को 3 नंबर वाले लोग या 6 मूलांक वाले लोग ज्यादा भाते है वही उन्हें 8 वालो से कम से कम सांझेदारी करनी चाहिए।

किशमिश के पानी पीने के बहुत है फायदे - raisin water benefits in hindi

image source wikipedia किशमिश मेवा के रूप में प्रसिद्ध है. साथ ही इसका पानी भी बहुत फायदेमंद है. इसको बनाना बहुत आसान है. किशमिश को पानी में 25 मिनट तक हल्का सा उबालकर रख ले. आइये जानते है इससे होने वाले हेल्थी फायदे kishmish ke pani ke fayde इसको daily लेने से कुछ ही days में कब्ज, acidity और थकान जैसी problems में बहुत फायदा होता है. इसके daily सेवन से cholesterol level maintain रहता है. जिसके कारण heart problems कम होती है. raisin water में ऐसे तत्व पाए जाते है जो skin पर होने वाली झुर्रियों को तेजी से कम करने में सहायक है। जिससे बढ़ती उम्र नहीं दिखती। digestion related समस्याओं के लिए किशमिश का पानी बेहद लाभदायक है। ये digestion को अच्छा बनाता है. ये liver को मजबूत बनाने में बहुत फायदेमंद होता है साथ ही body का metabolism system को स्ट्रांग बनाता है. मोटापा घटाने का उपाय 

Gajalaxmi meaning - गजलक्ष्मी

Gajalaxmi or gajkaxmi, हिंदी में गजलक्ष्मी माता लक्ष्मी जी  का एक रूप है जिसमे वो हाथी पर बैठी हुई दिखाई देती है. ये रूप माता लक्ष्मी जी के अष्टलष्मी यानी आठ प्रकार में से एक है. ये धन और बड़े औहदे से जुड़ा लक्ष्मी जी का एक रूप है. कुछ जगह गजलक्ष्मी का जो गज यानी हाथी है उसे ऐरावत हाथी माना गया है जो इन्द्र देवता का हाथी है.  Gajalakshmi means gaja means elephant and lakshmi means goddess of money, wife of God shree vishnu ji. sitting posture of lakshmi on elephant called Gajalakshmi. it is an roop or aspect of ashtlakshmi of mata lakshmi. it worships by hindus vaishnavs for money and authority also use in some tantric practices. elephant in this roop is considered airawat elephant of Indra. Idols of gajlakshmi काफी लोग मूर्ति को लेकर कंफ्यूज रहते है, जिस तस्वीर में हाथी हो वो गजलक्ष्मी नहीं होती जिसमे हाथी के ऊपर लक्ष्मी जी हो वो gajlakshmi की statue या पिक्चर होती है. 

दांत साफ़ करने के अलावा और भी है टूथपेस्ट के फायदे

टूथपेस्ट से सेहत के फायदे(health benefits) तो होते ही है, टूथपेस्ट (toothpaste)आमतौर पर दांत साफ़ करने के काम आता है लेकिन इसके और भी लाभदायक उपयोग है जो हम अपने राजमर्रा के कामो में ला सकते है. जानते है क्या है टूथपेस्ट के अन्य फायदे। … टूथपेस्ट के 6 घरेलू फायदे - benefits of Toothpaste other than tooth clean. Use toothpaste in skin burn - अगर त्वचा (skin) को कोई भाग जल गया है, और उसकी जलन कम नहीं हो रही हो, तो टूथपेस्ट एक बहुत अच्छा विकल्प है। इसे जले हुए स्थान पर जलन में राहत  मिलेगी. remove lipstick or ink with toothpaste - कपड़े पर लिपस्टिक या स्याही के दाग लग जाने पर दाग हटाने में दिक्कत होती  है। बस दाग लगने वाली जगह पर थोड़ा-सा टूथपेस्ट लगाकर रखें और धो लें। इससे दाग पूरी तरह से चला जाएगा। clean your table with toothpaste - अगर कांच की टेबल पर चाय के कप रखने से निशान बन गए हों, तो उन्हें मिटाने के लिए टूथपेस्ट का प्रयोग करें। निशान तुरंत साफ हो जाएंगे। remove smell from utensils by toothpaste - घर में अगर दूध के बर्तनों में से महक हटानी हो, या बच्चों...

पान के पत्ते से घटाए मोटापा - betel leaf use in weight loss

आयुर्वेद के अनुसार  पान के पत्ते से मोटापा घटाकर वजन कम किया जा सकता है वो भी कुछ ही दिनों में. आइये जानते है कैसे  paan ke patte se wajan ghatane ka upay  एक पान का पत्ता लें, ये आप किसी पान की दुकान से भी ले सकते है. इस पान के पत्ते को 4 साबुत काली मिर्च के साथ खा ले और खूब चबाएं। ये  मेटाबोलिज़्म सिस्टम को तेज़ कर देगा जिससे जल्द आपका वजन घटने  लगता है.  ऐसा आपको सुबह खाली पेट करना है, तकरीबन 5 - 6 हफ़्तों में शेप में आने लगते है. 

अक्टूबर में जन्मे लोगों का स्वभाव - October born person behavior

अक्टूबर माह में जन्मे लोग शुक्र ग्रह से प्रभावित होते है. नॉर्मली ये लग गुड लुकिंग होते है और इनकी स्माइल बहुत अच्छी होती है. इनका शरीर लचीला हो सकता है. ये शांत स्वभाव के होते है और सभी बातों का हल शांति से ही निकलने के पक्ष में होते है. लेकिन जन्म दिन और साल के कारण इन गुणों में अंतर आ सकता है. आइये जानते है अक्टूबर में जन्मे लोगों के नेचर के बारे में और भी बातें  ये लोग थोड़े मूडी स्वभाव के होते है. ये रोमांटिक होते है. किसी भी बात के दोनों अच्छे और बुरे पहलु पहले देखते है. ये दोस्त बहु जल्दी बनते है और दोस्तों में फेमस भी होते है. वायु तत्त्व होने के कारण दिमाग में नए आइडियाज बहुत आते है.  ये दुसरो की जरूरतों को समझते है. अपना समय हमेशा शेयर करते है और दूसरे वयक्ति की मदद भी करते है चाहे खुद को ही कमी क्यों न करनी पड़े. ये अकेले रहने से ज्यादा अच्छा किसी का साथ पसंद करते है. ये शांत जिंदगी पसंद करते है.  इनको ऐसा प्रोफेशन सूट करता है जहा लोगों को सम्भालना एक मुश्किल काम हो. या कहीं पर दो पक्षों के बीच में सुलह करानी हो. इनको आर्ट व् hospitality के काम बहुत फायदेमंद रहते...

मूलांक 9 - mulank 9 in numerology

जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 9.18 या 27 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 9 होगा। मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल हैं. मंगल उत्साह और ऊर्जा का द्योतक ग्रह है अत: मूलांक 9 वाले काफ़ी उत्साही स्वभाव के होते हैं।

मूलांक 8 - mulank 8 in numerology

जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 8.17 या 26 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 8 होगा। 8, 17, 26 तारीखों में जन्मे जातकों का मूलांक 8 होता है.मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि हैं. इस मूलांक के व्यक्ति प्रायः अन्तर्मुखी प्रवृति के होते है, ये लोग प्रचार-प्रसार से दूर एकनिष्ठ होकर अपने कामो में लगे रहते हैं, ये हर बात को गंभीरता से सोचते हैं. मूलांक आठ के व्यक्ति शनि के प्रभाव से अपने जीवन में धीरे-धीरे उन्नति प्राप्त करते हैं ये प्रायः दुनिया के लिए महत्वपूर्ण कार्य करते हैं, सामान्यतः लोग इनके कार्यो को अधिक महत्त्व नहीं देते है, जिससे ये एकाकी व एकान्तप्रिय भी हो जाते हैं जिससे ये समाज से अलग-थलग से हो जाते हैं. ये किसी लक्ष्य को निर्धारित कर पूरा अवश्य करते हैं, यह मार्ग में आने वाली बाधाओ से कभी निराश नहीं होते. शिक्षा - education of mulank 8 यदि इनके शिक्षा की बात की जाय तो ये लोग प्रायः अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं, लेकिन शिक्षा के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। यदि ये शिक्षा के मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का सामना करने के बजाय हार मान कर बैठ जाते हैं तभी इनकी शिक्षा अधूरी सकती है,...

मूलांक 7 - mulank 7 in numerology

जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 7 होगा। मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु है कई विद्वान इसे नेपच्यून (वरुण) ग्रह का अंक तो कुछ इसे चंद्रमा का अंक भी मानते हैं मूलांक 7 वाले व्यक्ति मौलिकता, स्वतंत्र विचार-शक्ति तथा असामान्य व्यक्तित्व के मालिक होते हैं. mulank 7 wale log मूलांक 7 वाले समाज में प्रतिष्ठित हो्ते है लेकिन ये छोटी छोटी बातो पर ही चिड़चिडे हो जाते हैं. इन्हें अपनी इस प्रवृत्ति पर संयम पाना चाहिए। मूलांक सात के स्वभाव में उतार-चढ़ाव बना रहता है नेपच्यून ग्रह होने से जैसे जल पर चंद्रमा का असर होता है और समुद्र में ज्वारभाटा आते हैं उसी प्रकार इन लोगों के स्वभाव और जीवन में खलबली मची रहती है. शिक्षा (education) यदि इनके शिक्षा की बात की जाय तो कला एवं गुप्त विद्या में इनकी अच्छी रुचि होती है। इनकी शिक्षा का स्तर अच्छा होता है हालांकि इनकी प्राथमिक शिक्षा का स्तर कुछ ढीला रह सकता है लेकिन धीरे-धीरे इनकी शिक्षा का स्तर सुधरता जाता है। मूलांक सात वाले दिमागी एवं मेधावी होते हैं इनकी स्मरण शक्ति बहुत अच्छी होती है. आर्थिक स्थिति (finance) ...

मूलांक 6 अंकशास्त्र - mulank 6 in numerology

जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 6.15 या 24 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 6 होगा। यदि आपका या आपके किसी जानने वाले का जन्म किसी भी माह की 6.15 या 24 तारीख को हुआ है मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है जो प्रेम एवं शान्ति का प्रतीक है। mulank 6 ankshastra मूलांक 6 वाले व्यक्ति सुगठित शरीर वाले होते हैं। ये देखने में सुंदर एवं प्रभावशाली होते हैं। मूलांक ६ वाली स्त्रियां बहुत सुंदर होती हैं। इन्हें बुढ़ापा देर से आता है। ये कलाप्रेमी होते हैं और इनमें सौंदर्य के प्रति आकर्षण होता है। शुक्र ग्रह मे चुम्बकीय गुण मौजूद होते हैं इस कारण इस मूलांक 6 के जातकों में दूसरे व्यक्तियों को अपनी ओर आकृष्ट करने की बेहतरीन क्षमता होती है. मूलांक ६ वाले दीर्घायु, स्वस्थ, बलवान, हंसमुख होते हैं। दूसरों को सम्मोहित करने का गुण जितना मूलांक 6 में होता है, उतना अन्य किसी भी मूलांक में नहीं होता। ये सांसारिक होते हुए भी हृदय से उदार एवं नीतिज्ञ होते हैं। मूलांक छ के व्यक्ति घूमने फिरने मे अधिक रुचि रखते हैं. मूलांक 6 वाले यदि किसी से प्रेम करते हैं तो उसके लिये सबकुछ कुर्बान कर करने को तैयार रहते हैं. शिक...

मूलांक 5 वाले कैसे होते है - mulank 5 in numerology

जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 5.14 या 23 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 5 होगा। मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है जो ज्ञान एवं बुद्धि का प्रतीक हैं अत: मूलांक 5 वाले व्यक्तियों का बुद्धिमान होना स्वाभाविक है साथ ही इस मूलांक के व्यक्ति साहसी तथा कर्मशील होते हैं। mulank 5 character in hindi mulank 5 ये चुनौतियों को चेलेंज के रूप में स्वीकार करते है और उनसे लड़कर विजय भी प्राप्त करते हैं। राजनेता, बाल गंगाधर तिलक, जवाहर लाल नेहरू, अर्जुन सिंह, मुरली मनोहर जोशी और बाबू जगजीवन राम इसके अच्छे उदाहरणों में से हैं। इस मूलांक वाले व्यक्ति विलक्षण प्रतिभा और सुझबुझ वाले होते है .विचारवान ,बुद्धिमान ,विनोदप्रिय ,और भौतिक सुखों का ग्रह करने वाले होते हैं. बुध के प्रभाव के कारण इनमें तर्कशास्त्र के गुण विराजमान होते हैं यह एक सफल व्यापारी हो सकते हैं. education of mulank 5 शिक्षा यदि इनके शिक्षा की बात की जाय तो ये उत्तम विद्या प्राप्त करते हैं। ये कई भाषाओं के ज्ञाता होते हैं यदि किसी कारण वश इनकी विद्या कम भी रह जाती है तो भी ये चतुर और बुद्धिमान ही कहलाते हैं। य धार्मिक ग्रंथों और गुप्त विद...

गायत्री मन्त्र रहस्य - लेक्चर 2

 गीता में भगवान भगवान श्रीकृष्ण ने खुद कहा है  "गायत्री छन्दसामहं" इसका मतलब है गायत्री मन्त्र मैं ही हूँ. गायत्री मन्त्र सनातन एवं अनादि मंत्र है पुराणों में कहा गया है कि सृष्टि कर्ता ब्रह्मा को आकाशवाणी द्वारा प्राप्त हुआ था गायत्री मन्त्र को समझने के पश्चात उन्हें सृष्टि निर्माण की शक्ति प्राप्त हुई.  गायत्री के 4 चरणों को समझ कर  ही ब्रह्मा जी ने चारों से चार वेदों का वर्णन किया। गायत्री को वेदमाता कहते हैं. ऐसा माना जाता है के वेद जो है वो गायत्री मन्त्र का एक explanation मात्र है. यानी किसी को गायत्री मन्त्र का सही ज्ञान हो जाए तो चारों वेद का ज्ञान उसे हो जाता है.   गायत्री के 24 अक्षर अत्यंत ही महत्वपूर्ण ज्ञान व् रहस्य के प्रतीक हैं. वेद,पुराण,उपनिषद की जो शिक्षाएं है वो सब इन २४ अक्षरों में भी है.  इनके द्वारा व्यक्ति समस्त सुख पा सकता है.  भारतीय सनातन की चार मूल है जो की गंगा-गौ-गीता-गायत्री है इनमे गायत्री सबसे प्रथम स्थान रखती है क्यूंकि इस से प्रेरणा मिलती है गौ (इन्द्रियों) को ताकि गंगा(पवित्रता) के साथ गीता (धर्म प...

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983