सेहरे या पगड़ी पर जो क्लिप लगता है उसे कलगी कहते है, लाल किताब ज्योतिष के अनुसार ये सूर्य ग्रह से संबंधित होती है. पुराने समय में इसका काफी प्रयोग होता था लेकिन आज के समय में ये बहुत कम उपयोग होता है लेकिन फिर भी इसका उपयोग करके काफी फायदा लिया जा सकता है.
सूर्य अगर कुंडली में अच्छी स्थिति में है या सूर्य को बल देना चाहते है तो महत्वपूर्ण जगहों पर कलगी को जेब में डाल कर जाएं या पगड़ी पहनते है तो इसे लगाकर जाए.
सूर्य अगर कुंडली में अच्छी स्थिति में है या सूर्य को बल देना चाहते है तो महत्वपूर्ण जगहों पर कलगी को जेब में डाल कर जाएं या पगड़ी पहनते है तो इसे लगाकर जाए.
Comments
Post a Comment