अग्नि का सीधा संबंध मानसिक सुकून से है जब टीवी नहीं था जब लोगों की लाइफ में काफी सुकून था, टीवी आने पर उसे देखना शुरू किया लेकिन धीरे धीरे हमने अपनी दृश्य इंद्री का उपयोग गलत दृश्य देखने के लिए इस्तेमाल किया जिससे अग्नि का संतुलन बिगड़ा और आज एक शहरी दुनिया में सुकून के अलावा सब कुछ है.
वास्तु शास्त्र मात्र घर का नक्शा या किसी ऐन्टेना का ज्ञान नहीं है ये एक समग्र शास्त्र है, 25 तत्वों और पंच महातत्वों का उपयोग कर के हम इन समस्याओं से ऊपर उठ जाते है , कैसे एक वास्तु सम्मत घर दुष्प्रभाव भी दे देता है और वास्तु दोष होने पर भी बिना छेड़खानी के दोष समाप्त भी हो जाता है.
वास्तु शास्त्र मात्र घर का नक्शा या किसी ऐन्टेना का ज्ञान नहीं है ये एक समग्र शास्त्र है, 25 तत्वों और पंच महातत्वों का उपयोग कर के हम इन समस्याओं से ऊपर उठ जाते है , कैसे एक वास्तु सम्मत घर दुष्प्रभाव भी दे देता है और वास्तु दोष होने पर भी बिना छेड़खानी के दोष समाप्त भी हो जाता है.
Comments
Post a Comment