यदि आपकी कुंडली में राहु सम्बन्धी कोई भी बाधा है या राहु के कारण परेशानी आती हो ऐसे में काम अचानक खराब होते है. ऐसे में आपको एक छोटा सा उपाय बताते है
राहु ग्रह के दो रूप होते है उच्च या नीच, नीच राहु गन्दगी और उच्च राहु सफाई से जुड़ा माना गया है. साथ ही टॉयलेट का स्थान राहु के under में माना गया है ऐसा देखा जाता है राहु बुरा प्रभाव दे रहा हो तो घर के टॉयेलट में कोई न कोई गन्दगी या खराबी जैसे नल टपकना या सीलन रहती है. लेकिन इसी टॉयलेट से राहु को शुभ भी किया जा सकता है.
राहु ग्रह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए या राहु को उच्च करने के लिए अपने घर का toilet स्वयं साफ़ करने से राहु जनित परेशानी समाप्त होती है साथ में राहु के शुभ प्रभाव मिलने शुरू हो जाते है. ये बहुत छोटा सा उपाय है लेकिन बड़े काम का है.
Comments
Post a Comment