
लिटिल फिंगर यानि के सबसे छोटी अंगुली को कनिष्ठिका कहा जाता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अन्य अंगुलियों की तरह इसका भी महत्व माना गया है. यह अंगुली व्यक्ति के दिमाग के बारे में बताती है. आइए जानते है है इस ऊँगली के पोर क्या क्या बताते है.
कनिष्ठिका अंगुली पहला पोर। meaning of First Phalange in Little Finger
अंगुली का पहला पोर यदि अन्य पोर के मुकाबले लंबा हो तो ऐसे में व्यक्ति ज्यादा वाकपटु नहीं होता है. अपनी बात रखने के अन्य तरीके use करता है.
कनिष्ठिका अंगुली का दूसरा पोर | Second Phalange in Little Finger
इस अंगुली का दूसरा पोर बड़ा होने पर व्यक्ति अनेक विद्याओं में कुशल होता है, साथ ही इन्ही से अपनी पहचान बना लेता है. व्यवहारिक होना ऐसे जातकों की निशानी है.
कनिष्ठिका अंगुली का तीसरा पोर | Third Phalange in Little Finger
इस अंगुली का तीसरा पोर लंबा होने पर व्यक्ति का दिमाग बिज़नस वाला हो जाता है हर बात में हर काम में फायदे या नुकसान की calculation करता है. हालाँकि ऐसे लोगों का दिमाग तेज़ होता है.
कनिष्ठिका का सिरा | meaning of Top End of Little Finger
इस ऊँगली के सिरे से भी बहुत कुछ पता चलता है. यदि kanishtha ungli का पहला सिरा थोड़ा गोलाई लिए है तो जातक का दिमाग और जबान दोनों तेज़ होते है. सिरा नुकीला होने पर व्यक्ति में चतुराई का भाव देखने को मिलता है. चपटा होने की स्थिति में व्यक्ति बहुत ज्यादा व्यवहारिक होता है.
यदि किसी व्यक्ति की छोटी ऊँगली रिंग फिंगर के तीसरे पोर से छोटी हो तो उस व्यक्ति बिज़नेस चलाने में परेशानी आती है. मोल भाव की क्षमता उनमे कम होती है साथ ही सच्चाई की भावना भी होती है. ऐसे छोटी ऊँगली का नाख़ून हमेशा थोड़ा सा बढ़ाये रखे इससे बिज़नेस में तरक्की होने की सम्भावना बनती है.
जन्म पत्रिका में इसे बुध ग्रह से जोड़कर देखा जाता है, साथ ही इसके मूल से शादी के बारे में भी जाना जाता है.
kanishtha ungali mein agar chaar por ho to kya ...matlab hai plz batayein.
ReplyDelete