हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार पहली अंगुली को तर्जनी अंगुली भी कहा जाता है. अंग्रेजी में इसे “इन्डेक्स फिंगर” भी कहते हैं. ये ऊँगली किसी व्यक्ति के attitude या उसमे अहम् की भावना के बारे में बताती है.
index finger in hindi
यह ऊँगली गुरु पर्वत का प्रतिनिधित्व भी करती है. सामान्य से लंबी होने पर व्यक्ति मान सम्मान पाने की चाह मन में रखता है.
सामान्य से लंबी होने पर व्यक्ति सम्मान के साथ सत्ता पाने की इच्छा भी मन में रखता है. यदि तर्जनी अंगुली सामान्य से छोटी है तब व्यक्ति उत्तरदायित्वों से बचता है और जीवन में किसी प्रकार की कोई महत्वाकांक्षा नहीं होती है. व्यक्ति अपने मन से नहीं चलता है, वह दूसरों का अनुकरण करता है अर्थात अनुगामी होता है.
यदि तर्जनी अंगुली अनामिका के बराबर है तब व्यक्ति जीवन में सम्मानित व यशस्वी होता है और यदि यह अंगुली अनामिका से लंबी है तब व्यक्ति अधिनायक (डिक्टेटर) बनने की चाहत अपने मन में पाल कर रखता है.
तर्जनी अंगुली के अनामिका से छोटी होने पर व्यक्ति हद तक जिम्मेदारी से बचना चाहता है.
तर्जनी टेढ़ी-मेढ़ी होने पर व्यक्ति अपनी खुशामद करवानी पसन्द करता है. लेकिन यदि ये ऊँगली टेडी मेड़ी है तो जातक का character भी टेढ़ा हो सकता है.
Comments
Post a Comment