वैदिक ज्योतिष में हीरा शुक्र ग्रह का रत्न माना जाता है, कभी कभी एस्ट्रोलोजर हीरा पहनने की सलाह देता है लेकिन असली हीरे की परख कैसे हो ये भी जानना जरूरी है.
how to know diamond is real in hindi
एक real diamond की पहचान करने के कुछ तरीके बताये गए है.
असली हीरे के ऊपर फोग - ओस नही चढ़ती, जैसे शीशे के ऊपर मुँह से फूंक मारते है और ओस जम जाती है इसी तरह हीरे के ऊपर करके देखे यदि कुछ सेकण्ड्स के लिए भी ओस है तो हीरा fake है.
इसके अलावा हीरा हर धातु नही आता, सिर्फ सोना या प्लैटिनम जैसी धातु में ही हीरा adjust होता है.
इसके अलावा आप एक newspaper test भी कर सकते है पेपर के ऊपर diamond रखिये और अक्षर पड़ने की कोशिश कीजिये यदि अक्षर पढ़ा जा रहा है या even black word भी लिखा दिख रहा है तो ऐसे में हीरा नकली है.
Comments
Post a Comment