Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2017

मध्यमा अंगुली की विशेषताएँ. Characteristics of Middle Finger

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार मध्यमा अंगुली को समन्वय(coordination) की अंगुली भी माना गया है. Middle Finger in  palmistry  विशेषज्ञों के मतानुसार मध्यमा ऊँगली तर्जनी व अनामिका की बढ़ी हुई इच्छाओं को balance करने का काम करती है. जहाँ तर्जनी ऊँगली ego दिखाती है वहीँ अनामिका ऊँगली दिखावे की होती है बीच में होने से middle finger दोनों में balancing करती है.  इस अंगुली के मूल में शनि पर्वत माना गया है इसलिए इसे शनिे अंगुली भी कहा जाता है. यह शनि पर्वत का प्रतिनिधित्व भी करती है. इस ऊँगली से बुद्धिमानी भी देखी जाती है.  अब बात करते है इस ऊँगली के विभिन्न प्रकार की..... types of middle finger  मध्यमा ऊँगली यदि normal  है तब व्यक्ति में स्थिरता होती है, अपनी बात सोच समझ कर बोलता है.   यदि मध्यमा सामान्य से लंबी है तब व्यक्ति किसी से ज्यादा घुलता मिलता नही, अकेला रहना पसन्द करता है.  थोड़ी छोटी मध्यमा ऊँगली होने पर व्यक्ति में गंभीरता नहीं होती और साथ ही उसकी आदते अच्छी नही होती.   यदि किसी व्यक्...

असली पन्ना रत्न की पहचान - asli panna ratn ki pehchan

आज बात करते है असली पन्ना रत्न की  पहचान कैसे की जाए. how to check real emerald stone.  asli panna ratn ki pehchan सबसे पहले चेक करे यदि अगर पन्ना असली है तो पानी के गिलास में उसे रखने के बाद गिलास में हरे रंग की  किरण  सी दिखाई देने लगेगी. इसके अलावा असली  पन्ना रत्न गर्म करने पर चटकता नहीं है।  एक उपाय ये  भी है के पन्ना पर कच्ची हल्दी लगाने से इस पत्थर का रंग लाल हो जाता है।  पन्ना रत्न को थोड़ी heat देकर उसमें सुई चुभो दें यदि हल्का सा भी निशान पड़ता है तो रत्न नकली है. 

हाथ में तर्जनी ऊँगली क्या बताती है - INDEX FINGER ANALYSIS

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार पहली  अंगुली को तर्जनी अंगुली भी कहा जाता है. अंग्रेजी में इसे “इन्डेक्स फिंगर” भी कहते हैं. ये ऊँगली किसी व्यक्ति के attitude या उसमे अहम् की भावना के बारे में बताती है.  index finger in hindi  यह ऊँगली गुरु पर्वत का प्रतिनिधित्व भी करती है.  सामान्य से लंबी होने पर व्यक्ति मान सम्मान पाने की चाह मन में रखता है. सामान्य से लंबी होने पर व्यक्ति सम्मान के साथ सत्ता पाने की इच्छा भी मन में रखता है. यदि तर्जनी अंगुली सामान्य से छोटी है तब व्यक्ति उत्तरदायित्वों से बचता है और जीवन में किसी प्रकार की कोई महत्वाकांक्षा नहीं होती है. व्यक्ति अपने मन से नहीं चलता है, वह दूसरों का अनुकरण करता है अर्थात अनुगामी होता है. यदि तर्जनी अंगुली अनामिका के बराबर है तब व्यक्ति जीवन में सम्मानित व यशस्वी होता है और यदि यह अंगुली अनामिका से लंबी है तब व्यक्ति अधिनायक (डिक्टेटर) बनने की चाहत अपने मन में पाल कर रखता है. तर्जनी अंगुली के अनामिका से छोटी होने पर व्यक्ति हद तक जिम्मेदारी से बचना चाहता है.  तर्जनी टेढ़ी-मेढ़ी होने पर व्यक्ति अपनी ...

असली पुखराज की पहचान कैसे करें

आज बात करते है के पुख़राज़ का कैसे पता करे के असली है या नकली। how to check pukhraz (yellow sapphire) real or fake  पुखराज का टेस्ट करने के लिए उसे 24 घण्टे दूध में रखें यदि पुखराज नकली है तो उसके ऊपर दूध जमेगा  सफेदी आ जायेगी लेकिन असली के ऊपर कोई असर नही पड़ता, असली पुखराज पीला ही रहेगा.   इसके अलावा आप एक test और कर सकते है. अगर  किसी white कपड़े में yellow sapphire  रखते हैं तो उस कपड़े के ऊपर पीली छाया नजर आने लगेगी। यदि बहुत हल्की से छाया आती है तो इसका मतलब pukhraz असली नही है.

असली हीरे की पहचान कैसे करें - how to check real diamond

वैदिक ज्योतिष में हीरा शुक्र ग्रह का रत्न माना जाता है, कभी कभी एस्ट्रोलोजर हीरा पहनने की सलाह देता है लेकिन असली हीरे की परख कैसे हो ये भी जानना जरूरी है. how to know diamond is real in hindi एक real diamond की पहचान करने के कुछ तरीके बताये गए है. असली हीरे के ऊपर फोग - ओस नही चढ़ती, जैसे शीशे के ऊपर मुँह से फूंक मारते है और ओस जम जाती है इसी तरह हीरे के ऊपर करके देखे यदि कुछ सेकण्ड्स के लिए भी ओस है तो हीरा fake है. इसके अलावा हीरा हर धातु नही आता, सिर्फ सोना या प्लैटिनम जैसी धातु में ही हीरा adjust होता है. इसके अलावा आप एक newspaper test भी कर सकते है पेपर के ऊपर diamond रखिये और अक्षर पड़ने की कोशिश कीजिये यदि अक्षर पढ़ा जा रहा है या even black word भी लिखा दिख रहा है तो ऐसे में हीरा नकली है.

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983