Skip to main content

अंक शास्त्र से घटाएं अपना वजन - loose weight via numerology help

अंक शास्त्र से घटाएं अपना वजन - loose weight via numerology help



ज्योतिष सूर्य को वजन घटाने का कारक मानते है लेकिन शनि भी व्यक्ति को पतला करने का काम कर सकता है. आइये जानते है एक छोटी सी numerology guide उन लोगों के लिए  जो पतला होना चाह रहे है. 







numerology trick for weight loose 



ज्योतिष में सूर्य को मांस - हड्डी का कारक माना जाता है वजन का इससे सम्बन्ध होता है. साथ ही Jupiter भी पेट से सम्बन्धित होने के कारण अपनी खराब अवस्था में मोटापा दे देता है. अब बात करते है शनि की, शनि को किसी भी चीज़ को सिकोड़ के रख देने वाली शक्ति हासिल है. ऐसा माना जाता है के शनि देव किसी भी चीज़ को छोटा या एक तरह से सूखा देने की क्षमता देते है. 




अगर numerology में हम शनि की शक्ति का सही इस्तेमाल कर सके तो यकिनन अच्छे results मिल सकते है. इसका एक तरीका यह है के जैसे हम कोई diet plan लेते है तो 26 तारीख से शुरू क्र सकते है या जिम जैसे जगह जाते है या कोई medicine लेते है जिसका उद्देश्य weight maintain करना हो उसे भी 26 तारीख को शुरू करे. कोई भी काम वजन घटाने के उद्देश्य से 26 से शुरू करे. 





why i use 26 - शनि का नंबर 8 है मैं 8, 17 भी तारीख ले सकता था but 26 ज्यादा positive रहेगा, इसका एक कारण 2 और 6 ank का होना है जो की दोनों ही looks और face से सम्बन्धित होते है, साथ ही हमारा वेट लॉस करने का एक reason attraction और charm होता है जो की 6 से जुड़ा है तो 26 से हमे 2 - 6 और 8 का एक योग मिल जाता है. आप एक बार try करके देख सकते है. 


इसके  अलावा और भी  ज्योतष या वास्तु तरीके होते है वेट घटाने के. 



ये article मेरे personal knowledge और personal experience पर है.....  यदि कोई समस्या है तो मेरे से consult कर सकते है......  paid service 

Comments

ads

Popular posts from this blog

बहुत विशेष है कामधेनु गाय - KAAMDHENU COW SIGNIFICANCE VIA ASTROLOGY AND VASTU SHASTRA

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है. 

शनि राहु युति का ज्योतिष में महत्व - Saturn Rahu conjunction in Astrology

  नमस्कार दोस्तों ज्योतिष सूत्र में आज चलते है एक ऐसी युति की ओर जो लगभग हर परेशान घर में होती है. आज बात करते है शनि राहु की युति। एक तरह से समझिये जूते में लगी गंदगी. क्यूंकी शनि जूता और गंदगी राहु। अगर आप अपने अंदर कल्पना शक्ति कजाते है तो ज्योतिष के सूत्र आसानी से समझ आने लगते है. तो आज इसी युति पर हम लोग चर्चा करते है. 

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

  सफ़ेद आकड़ा जिसे श्वेतार्क भी बोला जाता है. ये एक पौधा है जिसमे आयुर्वेदिक गुण बहुत मात्रा में छुपे हुए है जिसकी वजह से ये पौधा हमेशा से हर तरह के आचार्य चाहे आयुर्वेद हो या ज्योतिष या तंत्र से जुड़े या रसायन शास्त्र से जुड़े लोग हो सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है.