अंक ऊर्जा देते है. जैसे ग्रह हमारे बाहरी और आंतरिक जीवन को प्रभावित करते है वैसे ही हमसे जुड़े अंक भी. ये अंक हमारे जीवन में बदलते रहते है जैसे घर का एड्रेस बदलना, टेलीफोन नंबर. इसी तरह से हर साल का हमारा अंक भी बदल जाता है जिसे हम "personal year number" भी बोलते है. आज इस सीरीज में हम personal year 1 से शुरू करते है.
how to calculate personal year in numerology
personal year निकालने के लिए अपनी जन्म तारीख और जन्म महीना ले ले और उसमे जो साल चल रहा है उसे जोड़ दे. इससे आपका personal year निकल जाएगा।
example of personal year calculation - मान लीजिये आपका जन्म 12 मार्च को हुआ है (इसमें जन्म वर्ष नही लेते), तो इसका जोड़ इस तरह से करेंगे 1 + 2 + 3(मार्च) = 6.
अब इस 6 में साल जोड़ेंगे - 2016 + 6 = 2022
2+0+2+2 = 6
6 आपका इस साल पर्सनल नंबर माना जाएगा।
personal year number 1
अब बात करते है पर्सनल नंबर 1 की. article बहुत बड़ा हो जाएगा इसलिए हर अंक अलग अलग ही बताना पड़ेगा. आज पर्सनल year number 1 का जानते है.
अगर आपका personal year ank 1 बनता है ऐसे में ये साल एक बिलकुल नयी शुरुआत का हो सकता है, आपकी life में नए लोग और नयी परिस्थियां आ सकती है. पिछले लोग छूट सकते है. आपको आगे बढ़ने के बारे में सोचना चाहिए। कुछ भी जो आप करना चाहते है उसके लिए सबसे उपयुक्त समय यही होता है.
अगर कुछ नया नहीं कर पा रहे है तो अपने आप को physically busy रखें क्योंकि इस साल आपके अंदर energy ज्यादा जो की use होनी जरूरी है. इस साल लक आपका साथ दे सकता है ऐसे में अपने ऊपर विश्वास जरूर करें।
Comments
Post a Comment