Skip to main content

नाक की शेप से जाने व्यक्ति का स्वभाव - know nature by nose shape




नाक की शेप से जाने व्यक्ति का स्वभाव - know nature by nose shape




किसी व्यक्ति की नाक उसकी लुक्स बनाने या बिगाड़ने के साथ साथ उस व्यक्ति की personality के बारे में भी बताती है. 



kya naak ki shape se aap vyakti ke baar me yaa uske character ke baare me bta sakte hai ?



jii haan, samudrik shastra ke anusaar possible hai, yehi vidya hai jiske dwara kisi person ki naak se uske baare me bataya jaata hai. 



सामुद्रिक शास्त्र में नाक के कई प्रकार बताये गए है उनमे से कुछ के बारे में आज हम आपको बताते है. 






















1. सीधी नाक - straight nose 




ऐसे लोगों का अपनी भावनाओं पर इनका अच्छा control  होता है. ऐसे लोग आसानी से अपना आपा नही खोते। 
















2. चपटी नाक








ऐसे लोग creative होते हैं. honest होते है और हमेशा पॉजिटिव रहते है. 





3. ऊपर उठी नाक







दिल अच्छा होता है, एक नंबर के दोस्त होते है. 





4. तीखी नाक





 greek nose से मशहूर ऐसी नाक वाले romantic होते है लेकिन अपने आप को express नही कर पाते।





5 . चोंच के शेप की नाक









ऐसे लोग अपनी सोच पर अड़े रहते है. लेकिन प्यार जिससे करते है बहुत ज्यादा करते है. 











6 . छोटी नाक










ये लोग energetic  होते हैं लेकिन इनके गुस्से से बचना चाहिए।






Comments

  1. Thanks for sharing such a wonderful details related know nature by nose shape.
    you can also view Lal Kitab Services

    ReplyDelete

Post a Comment

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

Popular posts from this blog

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

कुंडली का जो पंचम भाव होता है वो उत्साह को दर्शाता है एक ऐसा उत्साह जिसमे व्यक्ति को जीने की तमन्ना मिलती है आगे बढ़ने का भाव मिलता है. आज के समय में काफी बड़ा वर्ग सिर्फ शांति की तलाश में इधर उधर भाग रहा है. थोड़ी सी भी परेशानी उन्हें भीतर तक हिला देती है. इन सबका कारण कुंडली का पांचवा भाव होता है. आज जानते है ऐसे छोटे छोटे उपाय जिन्हे आप अपना कर कुंडली पांचवे भाव को ठीक रख सकते है.

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

दही से मिलता है आकर्षण सच या झूठ ?

नमस्कार, पीछे मैंने कुछ जगह ये बात सुनी कुछ ज्योतिषियों के मुख से के दही यदि प्राइवेट पार्ट पर लगायी जाए तो काफी आकर्षण आपके अंदर आ जाता है जिससे विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर खासकर स्त्रियाँ आकर्षित होती है. इससे आपका शुक्र मजबूत होगा और आप एक परम आकर्षक व्यक्ति बन जाएंगे.

Shani Margi 2024 - शनि होंगे मार्गी कुम्भ राशि में, किस राशि पर क्या असर

 शनिदेव 15 नवंबर को मार्गी होने जा रहे है जो की लगभग 139 दिन की वक्र यात्रा पूरी करने के बाद अपनी खुद की राशि कुम्भ में मार्गी होंगे और इसका क्या प्रभाव हर राशि पर देखने को मिलेगा आइये जानते है. 

भलाई करते ही बुरे हाल - ज्योतिष अनुसार ऐसा कब होता है

कभी कभी एक बात सुनने को मिलती है नेकी कर दरिया में डाल यानी भलाई कर के भूल जाओ. लेकिन एक और कहावत है नेकी कर और जूते खा, यानी जितनी भलाई करते जाओगे उतनी परेशानियां बढ़ती ही जा रही है. ज्योतिष में भी ऐसा एक योग होता है जिसमे व्यक्ति जितना अच्छा करता है बदले में उतनी लानते उसे सहनी पड़ती है. आइये जानते है.