बहुत से लोगों को रुद्राक्ष धारण करने को लेकर बहुत उत्सुकता रहती है लेकिन इसे धारण करने के नियम व् मान्यताएं नही पता होती। रुद्राक्ष से सम्बन्धित उपनिषद "रूद्राक्षजाबालोपनिषद" में इसे धारण करने के नियम बताये गए है. Rudraksha Jabala Upanishad के अनुसार रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को तामसिक पदार्थों से दूर रहना चाहिए उसे मांस, मदिरा, प्याज, लहसुन जैसी चीज़ों के सेवन से बचना चाहिए, यदि घर में सूतक लगा है या कही मृत्यु वाले घर या जगह पर जाना पड़ गया है ऐसे इसकी शुद्वि जरूरी है. रुद्राक्ष को बड़े नियम के अनुसार और रुद्राक्ष के मुख के अनुसार ही धारण करना सही रहता है. रुद्राक्ष शुद्धीकरण रुद्राक्ष शुद्ध करने के लिये सबसे पहले अपने हाथ साफ कर के रुद्राक्ष को गंगा जल मे डाल कर मन्दिर मे रख दे और अपने इष्ट या भगवान शिव की पूजा करे, चार पहर रखने के बाद इसे आप उपयोग में ले और गंगा जल को किसी पौधे मे डाल दे।
ocean of vastu shastra and astrology