अंगूठे के नीचे जीवन रेखा से घिरा हुआ भाग शुक्र का स्थान होता है जिसे शुक्र पर्वत कहते हैं।
शुक्र पर्वत (mount of venus)
shukra parvat - यह पर्वत विकसित होने पर सम्मान मिलता है और जीवन में ख़ुशी बनी रहती है। उठा हुआ शुक्र पर्वत होने से व्यक्ति कामी होता इनके मन में हमेशा sex ही चलता है.
अविकसित शुक्र होने से व्यक्ति डरपोक होता है और ये काम वासना से पीड़ित रहते हैं।
ऐसा देखा जाता है के अगर हथेली में कोई mount ज्यादा उठ जाए तो बुरा प्रभाव होता है लेकिन शुक्र के मामले में ऐसा नही होता.
hatheli me shukra अत्यधिक उठा हुआ होने से व्यक्ति साहसी होता है एवं healthy रहता है। ऐसे लोग दूसरों को अपनी तरफ attract कर लेते है.
शुक्र पर्वत हथेली में बिलकुल सपाट होने से जातक थोड़ा एकांत पसन्द होता है.ऐसे लोगों का जीवन थोड़ा problems भरा हो सकता है.
Comments
Post a Comment