चन्द्र पर्वत (mount of moon) हमारी हथेली में अंगूठे के दूसरी ओर कलाई के नीचे वाली तरफ है। इसे हस्तरेखा शास्त्र में कल्पना, कला, और उत्साह का स्थान माना जाता है। हाथ में चन्द्र पर्वत की स्थिति का क्या प्रभाव पड़ता है लाइफ पर आइये जानते है.
moon mount in palmistry in hindi
जिन लोगों की हथेली (palm) में चन्द्र पर्वत विकसित होता है वे मन से बहुत साफ़ और सुंदर होते हैं इनका दिल कोमल और sensitive हो सकता है।
यदि hatheli में चन्द्र पर्वत बहुत अधिक उठा है मन में चंचलता ज्यादा रहती है, ज्यादा उतावलेपन के कारण परेशानी आ सकती है.
जब moon mount बिलकुल दबा हुआ हो ऐसी situation में वो बन्दा सिर्फ सोचता ही रहता है, पता नही क्या क्या सोच जाता है. emotional भी बहुत ज्यादा होता है, imagination में खोये रहने से काम delay होते है.
जिनकी हथेली में चन्द्र पर्वत बिलकुल चपटा सा या सपाट type का होता है emotionless होते है और material life की तरफ भागते ही रहते है. प्यार, जज़्बात की कोई values नही होती इनके लिए.
यदि hatheli में चन्द्र पर्वत बहुत अधिक उठा है मन में चंचलता ज्यादा रहती है, ज्यादा उतावलेपन के कारण परेशानी आ सकती है.
जब moon mount बिलकुल दबा हुआ हो ऐसी situation में वो बन्दा सिर्फ सोचता ही रहता है, पता नही क्या क्या सोच जाता है. emotional भी बहुत ज्यादा होता है, imagination में खोये रहने से काम delay होते है.
जिनकी हथेली में चन्द्र पर्वत बिलकुल चपटा सा या सपाट type का होता है emotionless होते है और material life की तरफ भागते ही रहते है. प्यार, जज़्बात की कोई values नही होती इनके लिए.
Comments
Post a Comment