Chinese astrology पुरे विश्व में प्रसिद्ध है ये वैदिक ज्योतिष और वेस्टर्न एस्ट्रोलॉजी से अलग होती है. इसके अपने अलग नियम होते है. ज्योतिष में एक चार्ट को 12 राशियों में बांटा गया है जबकि चीनी ज्योतिष में 12 पशु या जानवर की केटेगरी में बांटा गया है. आज जानते है कौन से है वो 12 पशु।
12 animals in Chinese astrology in Hindi
कुछ ज्योतिषी western astrology और chinese को बराबर महत्व देते है क्योंकि कही न कही दोनों की prediction एक जैसी ही होती है. अंतर सिर्फ calculation method का है.
अभी आपको 12 राशि के अनुसार 12 पशु बताते है.
धनु - चूहा (rat) (1912)
मकर - बैल (1913)
कुम्भ - शेर (1914)
मीन - खरगोश (1915)
मेष - ड्रैगन (1916)
वृष - सांप (1917)
मिथुन - घोडा (1918)
कर्क - भेड़ (1919)
सिंह - बन्दर (1920)
कन्या - मुर्गा (1921)
तुला - कुत्ता (1922)
वृश्चिक - pig (1923)
chinese ASTROLOGY में हर साल को किसी पशु के हिसाब से बांटा गया है जबकि WESTERN में महीनो के हिसाब से बांटा जाता है. अब कुछ लोग ये भी जानना चाहते है के उनका animal sign कौन सा है.
calculate animal sign as per chinese astrology
ऊपर जो लिस्ट है signs की उनके आगे सन लिखा है जैसे चूहा (1912) अब इसमें 12 की संख्या बढ़ाते चले जाइये जैसे 1912 - 1924 - 1936 - 1948 - 1960 - 1972 - 1984 - 1996 - 2008 यदि इन वर्ष में आपका जन्म हुआ है आपका animal sign - RAT होगा। इसी तरह बाकी signs की गणना होगी।
for example - किसी का जन्म 1990 में हुआ है तो घोडा (1918) = 1918 - 1930 - 1942 - 1954 - 1966 - 1978 - 1990..... bas simple hai
आगे बात करेंगे इनके character की और annual signs की.
Comments
Post a Comment