Skip to main content

लोगों व् सोसाइटी की सहायता लेने के लिए वास्तु टिप्स

बहुत बार ऐसा देखा जाता है के लाइफ में कभी भी किसी की हेल्प नहीं मिलती, जबकि कुछ लोगों को जैसे ही जरूरत होती है सहायता मिल जाती है, और कुछ को तो बिना मांगे ही दूसरों से मदद मिलती है. वास्तु शास्त्र में इसके लिए भी दिशा बताई गई है, आज चर्चा करते है के कैसे बाहरी दुनिया से सहायता मिलती है. 











vastu tips for support from society 


vastu  shastra के अनुसार उत्तर-पश्चिम (northwest) दिशा सहायक दिशा होती है. अगर हम बात करते है सहायक की तो उसमे जैसे हमारे दोस्त, employee and co-employee , banks (loan), debtor, creditor  और अन्य लोग जिनसे हमे कोई न कोई जरूरत पड़ती है. 


यदि हम कोई घर ले रहे है या property sell कर रहे है तो हमे एक अच्छी deal की जरूरत होती है जिसके लिए एक broker या property dealer चाहिए इसके लिए भी northwest direction देखी जाएगी. 


no help from society as per vastu shastra 


अगर इस दिशा में green color, blue, orange का use है तो बाहरी support कम मिलेगा, इस दिशा में plants( पौधे) रखने से भी  banking problem देखी गई है. के कोण cut होने से भी ये परेशानी आती है. 



help at a time 


अगर ये दिशा balanced है white color है, ऊँची नीची नही है, बड़ी हुई (inclined) नही है तो जरूरी के समय हेल्प मिल ही जाती है. 


too much include or get support  


कभी कभी किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ज्यादा हो जाता है या कई बार लोग जबरदस्ती हेल्प करने की कोशिश करते है. ऐसे में northwest corner बड़ा हुआ होता है इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है. 


enhance north-west - uttar-paschim kon 


इस दिशा में white रंग का उसे अच्छा रहता है, इसके अलावा silver रंग भी लिया जा सकता है , सफ़ेद घोड़े का चित्र या statue लगाया जा सकता है, एक solid pop का pillar लगाना भी अच्छा option है. हिन्दू धर्म के मानने वाले अपनी कुल देवी का चित्र यहाँ लगाए. 


वास्तु consultant से पहले सलाह ले ले ताकि आपको exact degree बता सके. 


Comments

ads

Popular posts from this blog

बहुत विशेष है कामधेनु गाय - KAAMDHENU COW SIGNIFICANCE VIA ASTROLOGY AND VASTU SHASTRA

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है. 

शनि राहु युति का ज्योतिष में महत्व - Saturn Rahu conjunction in Astrology

  नमस्कार दोस्तों ज्योतिष सूत्र में आज चलते है एक ऐसी युति की ओर जो लगभग हर परेशान घर में होती है. आज बात करते है शनि राहु की युति। एक तरह से समझिये जूते में लगी गंदगी. क्यूंकी शनि जूता और गंदगी राहु। अगर आप अपने अंदर कल्पना शक्ति कजाते है तो ज्योतिष के सूत्र आसानी से समझ आने लगते है. तो आज इसी युति पर हम लोग चर्चा करते है. 

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

  सफ़ेद आकड़ा जिसे श्वेतार्क भी बोला जाता है. ये एक पौधा है जिसमे आयुर्वेदिक गुण बहुत मात्रा में छुपे हुए है जिसकी वजह से ये पौधा हमेशा से हर तरह के आचार्य चाहे आयुर्वेद हो या ज्योतिष या तंत्र से जुड़े या रसायन शास्त्र से जुड़े लोग हो सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है.