char - sthir - dwisvbhav zodiac signs
cardinal - movable - char zodiac sign
Aries (मेष) , cancer (कर्क), Libra (तुला), Capricorn (मकर)
fixed - sthir zodiac signs
Taurus (वृष), Leo (सिंह), Scorpio (वृश्चिक), Aquarius (कुम्भ)
dual - common - dwisvbhav zodiac sign
Gemini (मिथुन), Virgo (कन्या), Sagittarius (धनु), Pisces (मीन)
cardinal - movable - char zodiac sign की विशेषताएं
ये लोग हिम्मत वाले होते है. ये लोग fame की तरफ जाते है, किसी भी परेशानी से निकलने की क्षमता इनमे होती है. depend होना पसन्द नहीं करते. चर राशि के लोग अपने हिसाब से things को shape देते है. अपने goals को हमेशा ध्यान में रखते है.
fixed - sthir zodiac signs की विशेषताएं
ये लोग stability पसन्द करते है. इनमे धैर्य बहुत ज्यादा होता है. ये लोग बहुत व्यवहारिक होते है लेकिन सोच में conservative होते है. इनको बदलाव लाने में परेशानी होती है. ये लोग जो है उसी को और अच्छा करने की और ध्यान देते है.
dual - common - dwisvbhav zodiac sign की विशेषताएं
ये लोग हर वक़्त सिखने की चाह रखने वाले, learner, परिस्थिति के अनुकूल बहुत जल्दी ढलने वाले, बहुत जल्दी बात को समझने वाले, दया का भाव, तर्क के साथ बात करने वाले होते है. इन राशि के लोग बदलाव और नयापन बहुत ज्यादा पसन्द करते है. एक साथ कई task सम्भाल लेते है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ज्ञान के अभाव में हम कुछ ऐसी चीज़े अपने घर में रखते है जो घर में दरिद्रता को निमंत्रण देती है तथा आपकी आर्थिक स्थिति को गिराती है.
ReplyDeleteयदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते है तो आपको तुरंत अपने घर से इन चीज़ो को हटा देना चाहिए.
आज हम आपको उन चीज़ो को बताने जा रहे जिन्हे घर से हटा देने में आप अपनी आर्थिक स्थित में बदलाव देखेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से और अधिक मजबूत हो जायेगी.
अगर आप बनना चाहते हो धनवान, तो तुरंत अपने घर से हटाए इन 8 चीज़ को !