तत्व के आधार पर राशियों को चार भागों में बांटा गया है, अग्नि, वायु, पृथ्वी, जल राशि. इन राशि तत्वो का किसी व्यक्ति के स्वभाव पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है. आइये जानते है इन तत्वों की विशेषताएं।
elements of zodiac signs
12 राशियों को 4 तत्वों में बांटा गया है
1. Aries - मेष
5 Leo - सिंह
9 Sagittarius - धनु
character of fiery sign - ये राशि साहस, confidence, आक्रामकता दिखाती है. ऐसे लोग उची उड़न भरने की क्षमता रखते है लेकिन गिरते भी उसी स्पीड से है. ये किसी बात का response बहुत जल्दी करते है. किसी भी काम में अपनी पूरी energy लगा देते है ये लोग और यही चीज़ इन्हें कामयाब बना सकती है.
3 Gemini - मिथुन
7 Libra - तुला
11 Aquarius - कुम्भ
वायु राशि दिमाग और मन से जुडी हुई राशियां मानी गई है. इसके अलावा इसका सम्बन्ध आदर्श नेचर, आर्ट्स, किसी बारे में बारीकी से सोचना इन बातो से होता है. बहुत जल्दी imagination कर लेते है और साथ अपनी energy कई जगह इस्तेमाल करने की क्षमता भी रखते है.
fiery sign - अग्नि तत्व राशि
1. Aries - मेष
5 Leo - सिंह
9 Sagittarius - धनु
character of fiery sign - ये राशि साहस, confidence, आक्रामकता दिखाती है. ऐसे लोग उची उड़न भरने की क्षमता रखते है लेकिन गिरते भी उसी स्पीड से है. ये किसी बात का response बहुत जल्दी करते है. किसी भी काम में अपनी पूरी energy लगा देते है ये लोग और यही चीज़ इन्हें कामयाब बना सकती है.
airy sign - वायु राशि
3 Gemini - मिथुन
7 Libra - तुला
11 Aquarius - कुम्भ
वायु राशि दिमाग और मन से जुडी हुई राशियां मानी गई है. इसके अलावा इसका सम्बन्ध आदर्श नेचर, आर्ट्स, किसी बारे में बारीकी से सोचना इन बातो से होता है. बहुत जल्दी imagination कर लेते है और साथ अपनी energy कई जगह इस्तेमाल करने की क्षमता भी रखते है.
earthy sign - पृथ्वी राशि
2. Taurus - वृष
6 Virgo - कन्या
10 Capricorn - मकर
ये राशि सबसे ज्यादा व्यवहारिक होती है साथ ही इसका सम्बन्ध एकजुट और टिकाव से होता है. ये लोग reserved और थोड़े secretive भी होते है. ये राशि प्रैक्टिकल approach ज्यादा रखती है. किसी भी बात का response ये लोग सोच समझ कर देते है. अपने अंदर change लाना इनके लिए मुश्किल काम है. अगर ये element खराब है तो सुस्ती और depression आ सकता है.
watery sign - जल राशि
4. cancer sign - कर्क राशि
8 scorpion sign - वृश्चिक राशि
12 Pisces sign - मीन राशि
इन लोगों को अपने past से बड़ा लगाव होता है, psychic type के बन्दे होते है. दिल तो हाथ में लेके चलते है. पानी का सम्बन्ध feelings से होता है इनकी सोच बहुत गहरी और अच्छी होती है. परा विज्ञानं (occult) में इनका बड़ा मन लगता है. अगर ये element खराब है प्यास बहुत ज्यादा लगेगी और dehydration हो सकती है.
Comments
Post a Comment