ज्योतिष अनुसार नीलम (blue sapphire) शनि का रत्न है आमतौर पर ये नीले रंग का होता है. नीलम स्टोन बहुत ही ज्यादा ऊर्जा वाला माना जाता है. आइये जानते है कब और किसे पहनना चाहिए ये स्टोन.
मार्किट में नीलम दो तरह का मिलता है natural और artificial, प्राकृतिक नीलम खानों से खुदाई करके निकाला जाता है जबकि कृत्रिम नीलम lab में बनाया जाता है । अगर आप astrology remedy के लिए नीलम ले रहे है तब नेचुरल स्टोन ही लेना चाहिए. बहुत से लोग असली के नाम पर नकली gemstone दे देते है जो की फायदा नहीं देता।
वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुम्भ लग्न (ascendant) वालों के लिए नीलम अच्छा रहता है ।
blue sapphire in astrology
मार्किट में नीलम दो तरह का मिलता है natural और artificial, प्राकृतिक नीलम खानों से खुदाई करके निकाला जाता है जबकि कृत्रिम नीलम lab में बनाया जाता है । अगर आप astrology remedy के लिए नीलम ले रहे है तब नेचुरल स्टोन ही लेना चाहिए. बहुत से लोग असली के नाम पर नकली gemstone दे देते है जो की फायदा नहीं देता।
who can carry blue sapphire
वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुम्भ लग्न (ascendant) वालों के लिए नीलम अच्छा रहता है ।
benefits of blue sapphire in hindi
as per astrology नीलम शनि (saturn) ग्रह का रत्न है । शनि ग्रह व्यवसाय, समृद्धि, इत्यादि का कारक है । नीलम से business और career संबंधी परेशानियां दूर होती देखि गयी है. एक ख़ास बात ये भी है इसके डालने का असर आपको 24 घंटे में ही दिख जाता है. चाहे यह अच्छा हो या बुरा. कभी भी माणिक, मोती और मूंगा नीलम के साथ नहीं डालने चाहिए ।
नीलम के उपरत्न: जम्बुमणि और नीली ।
हमेशा अपनी कुंडली दिखाके ही नीलम रत्न पहने क्यूंकि ये बहुत ज्यादा powerful stone है.
ॐ शम शनिश चराये नमः
substitute stone of blue sapphire
नीलम के उपरत्न: जम्बुमणि और नीली ।
हमेशा अपनी कुंडली दिखाके ही नीलम रत्न पहने क्यूंकि ये बहुत ज्यादा powerful stone है.
ॐ शम शनिश चराये नमः
इस मंत्र से नीलम की अभीमंत्रित किया जाता है. नीलम डालने इसे उतारना नहीं चाहिए अगर गलती से किसी कारणवश उतरना पद गया है तो दोबारा अभिमंत्रित करना होगा.
Comments
Post a Comment