astrology meaning for gap between teeths in hindi
samudrik shastra के अनुसार दांतों के बीच की खाली जगह को बुद्धिमता की निशानी माना गया है। ऐसे लोगो का एनर्जी लेवल बहुत अच्छा होता है और वे जीवन में एक बड़ा मुकाम हासिल करते हैं।
ऐसे लोग आसानी से हार नहीं मानते। किसी भी situation वे हर खुश रहना जानते हैं. teeth के बीच दिखने वाला gap ये बताता है कि सामने वाला व्यक्ति बहुत open विचारों वाला इंसान है और साथ ही वह बहुत खुश मिजाज हैं।
ये लोग financial मामलों में बहुत समझदार माना गया है। ऐसा देखा जाता है के ऐसे लोगो को life में पैसों की कमी का सामना बहुत कम ही करना पड़ता है।
दांतों के बीच जगह होना इस बात की और इशारा करता है, ये लोग निश्चित तौर पर foodie nature यानि खाने-पीने के शौकीन होते हैं।
Comments
Post a Comment