कान छिदवाना हमारे देश में बहुत पहले से चला आ रहा है, कही रिति रिवाज़ के कारण तो कही अपने रूप रंग या दिखावे के लिए. लेकिन इसके पीछे benefits भी बहुत है. आइये जानते है क्या है कान छिदवाने के फायदे।
why ear piercing is good
science के अनुसार कान छिदवाने से व्यक्ति के brain में blood circulation बहुत अच्छा होता है जिससे उसका बौद्धिक विकास सही से होता है. इसी वजह से पहले बचपन में ही कान छिदवाने की परम्परा थी.
कान के बीच की सबसे खास जगह जिसे प्रजनन के लिए responsible माना जाता है females की अनियमित पीरियड्स की problems को भी दूर करता है।
ear piercing से कई प्रकार के इन्फेक्शन, पुरुषों में ज्यादातर देखी जाने वाली हर्निया की प्रॉब्लम भी दूर होती है। इसके साथ ही आँखों की रौशनी भी बनी रहती है.
acupressure के हिसाब से कान छिदवाने से digestion system बहुत अच्छा काम करता है. इस point से हमारा digestion system जुड़ा होता है.
Comments
Post a Comment