अगर घर में रहती है बीमारी तो देखें ये वास्तु जोन - vastu zone for health
health is wealth, ये बात सबसे जरूरी होती है. यही कारण है के आज भी वैदिक शास्त्रों में सबसे ज्यादा ध्यान हेल्थ पर ही दिया गया है. वास्तु शास्त्र में भी health के लिए जोन बताया गया है जहाँ पर immunity power सबसे ज्यादा होती है. आज चर्चा करते है vastu health zone की.
vastu tips for health and immunity in hindi
कोण के हिसाब से नार्थ-northeast यानि उत्तर-उत्तरपूर्व का जोन हेल्थ से संबंधित माना जाता है. immunity power इसी जोन से देखि जाती है. अगर घर में कोई न कोई सदस्य बीमार रहते है तो यही जोन खराब होने का अंदेशा रहता है.
इस जगह पर toilet या kitchen होना बहुत ज्यादा नुकसान देने वाला माना गया है. ऐसे घरों में बीमारी चलती रहती है.
इस जगह पर दवाई रखना बेहद फायदेमंद होता है. अगर आपके घर में कोई व्यत्कि बीमार रहता है तो north of northeast में medicine रखने से दवा का असर जल्दी होता है.
बीमार व्यक्ति को इस जगह सुलाने से जल्द राहत मिलती है. लेकिन वही एक energy zone होने के कारण इस जगह लगातार नहीं रहना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ज्ञान के अभाव में हम कुछ ऐसी चीज़े अपने घर में रखते है जो घर में दरिद्रता को निमंत्रण देती है तथा आपकी आर्थिक स्थिति को गिराती है.
यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते है तो आपको तुरंत अपने घर से इन चीज़ो को हटा देना चाहिए. आज हम आपको उन चीज़ो को बताने जा रहे जिन्हे घर से हटा देने में आप अपनी आर्थिक स्थित में बदलाव देखेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से और अधिक मजबूत हो जायेगी.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ज्ञान के अभाव में हम कुछ ऐसी चीज़े अपने घर में रखते है जो घर में दरिद्रता को निमंत्रण देती है तथा आपकी आर्थिक स्थिति को गिराती है.
यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते है तो आपको तुरंत अपने घर से इन चीज़ो को हटा देना चाहिए. आज हम आपको उन चीज़ो को बताने जा रहे जिन्हे घर से हटा देने में आप अपनी आर्थिक स्थित में बदलाव देखेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से और अधिक मजबूत हो जायेगी.
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983
कुंडली का जो पंचम भाव होता है वो उत्साह को दर्शाता है एक ऐसा उत्साह जिसमे व्यक्ति को जीने की तमन्ना मिलती है आगे बढ़ने का भाव मिलता है. आज के समय में काफी बड़ा वर्ग सिर्फ शांति की तलाश में इधर उधर भाग रहा है. थोड़ी सी भी परेशानी उन्हें भीतर तक हिला देती है. इन सबका कारण कुंडली का पांचवा भाव होता है. आज जानते है ऐसे छोटे छोटे उपाय जिन्हे आप अपना कर कुंडली पांचवे भाव को ठीक रख सकते है.
शनिदेव 15 नवंबर को मार्गी होने जा रहे है जो की लगभग 139 दिन की वक्र यात्रा पूरी करने के बाद अपनी खुद की राशि कुम्भ में मार्गी होंगे और इसका क्या प्रभाव हर राशि पर देखने को मिलेगा आइये जानते है.
कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।
नमस्कार, पीछे मैंने कुछ जगह ये बात सुनी कुछ ज्योतिषियों के मुख से के दही यदि प्राइवेट पार्ट पर लगायी जाए तो काफी आकर्षण आपके अंदर आ जाता है जिससे विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर खासकर स्त्रियाँ आकर्षित होती है. इससे आपका शुक्र मजबूत होगा और आप एक परम आकर्षक व्यक्ति बन जाएंगे.
ऐसा माना जाता है के जब आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है.
ReplyDeleteवास्तु शास्त्र के अनुसार, ज्ञान के अभाव में हम कुछ ऐसी चीज़े अपने घर में रखते है जो घर में दरिद्रता को निमंत्रण देती है तथा आपकी आर्थिक स्थिति को गिराती है.
यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते है तो आपको तुरंत अपने घर से इन चीज़ो को हटा देना चाहिए.
आज हम आपको उन चीज़ो को बताने जा रहे जिन्हे घर से हटा देने में आप अपनी आर्थिक स्थित में बदलाव देखेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से और अधिक मजबूत हो जायेगी.
अगर आप बनना चाहते हो धनवान, तो तुरंत अपने घर से हटाए इन 8 चीज़ को !
ReplyDeleteवास्तु शास्त्र के अनुसार, ज्ञान के अभाव में हम कुछ ऐसी चीज़े अपने घर में रखते है जो घर में दरिद्रता को निमंत्रण देती है तथा आपकी आर्थिक स्थिति को गिराती है.
यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते है तो आपको तुरंत अपने घर से इन चीज़ो को हटा देना चाहिए.
आज हम आपको उन चीज़ो को बताने जा रहे जिन्हे घर से हटा देने में आप अपनी आर्थिक स्थित में बदलाव देखेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से और अधिक मजबूत हो जायेगी.
अगर आप बनना चाहते हो धनवान, तो तुरंत अपने घर से हटाए इन 8 चीज़ को !