know your lucky directions as per numerology
यदि आपका जन्मदिन 15 तारीख को आता है तो आपका मूलांक १+5 = 6 होगा. इसी तरह से आप अपना मूलांक जान सकते है.
ank shastra se samndhit disha
मूलांक 1 (जन्मदिन १,10,19,28,) - अंक शास्त्र के अनुसार इन लोगो की दिशा पूर्व होती है इन्हे यहाँ कोई लकड़ी का शो पीस रखना चाहिए.
मूलांक 2 - इनकी दिशा उत्तर-पश्चिम होती है इन्हे यहाँ सफ़ेद रंग का उपयोग करना चाहिए। या सफ़ेद रंग की कोई वस्तु रखनी चाहिए.
मूलांक 3 - इनकी दिशा ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) होती है इन्हे यहाँ शिव जी की तस्वीर या शिव से संबंधित वस्तुंए रखनी चाहिए.
मूलांक 4 - इनकी दिशा दक्षिण-पश्चिम होती है, इन्हे इस दिशा में मिटटी या कांच के सामान रखने चाहिए।
मूलांक 5 - इनकी दिशा उत्तर होती है इन्हे यहाँ कुबेर जी की या गणेश जी की तस्वीर लगनी अच्छी रहती है.
मूलांक 6 - इनकी दिशा दक्षिण-पूर्व होती है इन्हे यहाँ मनी प्लांट या मोर पंख रखना चाहिए. किसी स्त्री की मूर्ति या तस्वीर भी लगाई जा सकती है.
मूलांक 7 - इनके लिए ईशान कोण में रुद्राक्ष रखना ज्यादा फायदा देगा.
मूलांक 8 - इनकी दिशा पश्चिम होती है इन्हे यहाँ चांदी या सिल्वर का शो पीस या क्रिस्टल रखना अच्छा रहता है.
मूलांक 9 - ank shastra के अनुसार इन्हे दक्षिण दिशा में लाल रंग के फूल रखने चाहिए, इसके अलावा यहाँ लाल रंग की candle जलानी चाहिए.
Comments
Post a Comment