ज्योतिष में नवग्रहों में बृहस्पति ग्रह को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है. बृहस्पति से ही किसी व्यक्ति के स्वभाव, और धन व् कुटुंब के बारे में जाना जाता है. बृहस्पति के कुंडली में खराब स्थिति में होने से परेशानियां बहुत ज्यादा आती है. लाल किताब के अनुसार क्या है बृहस्पति के उपाय आइये जानते है.
kundali me guru ke upay
यदि गुरु कमजोर है या खराब प्रभाव दे रहा है तो पूर्णिमा के दिन सतनारायण की पूजा करनी चाहिए. गुड़ और चने का प्रसाद बाँटना चाहिए.
अपने कुल पुरोहित की सेवा करनी चाहिए।
यदि गुरु पांचवे भाव (fifth house) में हो दान नहीं लेना चाहिए.
बृहस्पति से संबंधित चीज़ों का दान (donate) करना चाहिए.
इसमें एक बात और देखनी चाहिए के गुरु ग्रह नीच है या कमज़ोर, यदि कमज़ोर है सोना धारण करके उसे मजबूती दी जा सकती है. लेकिन नीच है स्वर्ण नहीं पहनना चाहिए.
Comments
Post a Comment