Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2016

अगर घर में रहती है बीमारी तो देखें ये वास्तु जोन - vastu zone for health

health is wealth, ये बात सबसे जरूरी होती है. यही कारण है के आज भी वैदिक शास्त्रों में सबसे  ज्यादा ध्यान हेल्थ पर ही दिया गया है. वास्तु शास्त्र में भी health के लिए जोन बताया गया है जहाँ पर immunity power सबसे ज्यादा होती है. आज चर्चा करते है vastu health zone की.  vastu tips for health and immunity in hindi  कोण के हिसाब से नार्थ-northeast यानि उत्तर-उत्तरपूर्व का जोन हेल्थ से संबंधित माना जाता है. immunity power इसी जोन से देखि जाती है. अगर घर में कोई न कोई सदस्य बीमार रहते है तो यही जोन खराब होने का अंदेशा रहता है.  इस जगह पर toilet या kitchen होना बहुत ज्यादा नुकसान देने वाला माना गया है. ऐसे घरों में बीमारी चलती रहती है.  इस जगह पर दवाई रखना बेहद फायदेमंद होता है. अगर आपके घर में कोई व्यत्कि बीमार रहता है तो north of northeast में medicine रखने से दवा का असर जल्दी होता है.  बीमार व्यक्ति को इस जगह सुलाने से जल्द राहत मिलती है. लेकिन वही एक energy zone होने के कारण इस जगह लगातार नहीं रहना चाहिए.  1 2 3

अपनाइये खुश रहने के आसान तरीके - tips for happiness in hindi

अक्सर सब कुछ होने के बाद भी हम लोग थोड़े निराश से रहते है, इसका कुछ भी कारण हो सकता है, whether रिजल्ट्स हमारे हिसाब से नहीं आ रहे हो या हमारा pay scale थोड़ा है. कोई न कोई परेशानी हमें घेरे रखती है. हम लोग कुछ छोटी छोटी बातें भूल जाते है जो हमे ख़ुशी देती है और tension free रखती है. ये tips बस अपनाकर देखिये आपको अपना अच्छा time याद आएगा.  tips for happiness in hindi   अब ये कोई astro बाबा जी के tips नहीं है जिन्हे follow करने के लिए rules होंगे. simply इन happiness tips को follow कीजिये और enjoy करिये.  1. हँसिये, चेहरे पर मुस्कान बनाए रखिये. ऐसे व्यक्ति के साथ हर एक person बात करना चाहता है. रोने वाले और problems लेकर बैठे रहने वाले से लोग बचते है.  2. अपना दायरा बढ़ाने की कोशिश कीजिये, साथ ही old friends से भी मिलते रहिये, शायद वो आपसे बात करने में झिझक रहे हो. लेकिन touch में रहना चाहिए. 3. अपने घरवालों को थोड़ा समय दीजिये. उनकी भी सुनिए वो क्या चाहते है. 4. जरुरतमंद की help करें  सके. अगर आँख घुमा कर देखंगे तो शायद आपके relations में ही दुखी लोग मिल जा...

heart चक्र ही सिखाता है प्यार करना - heart chakra in hindi

अनाहत चक्र हमारे सूक्ष्म शरीर का चौथा  प्राथमिक चक्र है । इसे heart chakra भी कहते है.  इसके सक्रिय होने पर हिंसा, कुतर्क, चिंता, मोह, घमंड समाप्त जाते हैं। आज चर्चा करते है कैसे जुड़ा होता है हमारी लाइफ से  heart chakra  anahat chakra in hindi नाम: अनाहत चक्र या हार्ट चक्र मूल तत्व (element) : एयर रंग (color): हरा स्थान (placement):  दिल बुनियादी अधिकार : प्यार करने और प्यार करने के लिए चक्र प्रतीक (sign of heart chakra): यह 12 पंखुड़ियों वाले एक smoky gray कमल के फूल का प्रतिनिधित्व करती है । विषय (subject): प्यार लाने और जीवन में संतुलन के लिए मुद्दों से संबंधित (matters related with anahat chakra) : प्यार , शेष, प्रेम स्वयं के लिए , अंतरंगता , भक्ति heart chakra - anahat chakra in hindi अनाहत चक्र के रूप में हार्ट चक्र कमल के फूल जो रंग में धुएँ के रंग - ग्रे है और 12 पंखुड़ियों है का प्रतिनिधित्व करती है जाना जाता है। इस रंग ग्रे क्षेत्र के अंदर दो अन्तर्विभाजक त्रिकोण हैं।इन दोनों के पारस्परिक त्रिकोण एक Shatkona जो पुरुष और हिंदू यंत्र में ...

वास्तु अनुसार कहाँ होना चाहिए आपका टॉयलेट - WHICH DIRECTION FOR TOILET IN VASTU

toilet वास्तु शास्त्र  में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है अगर ये गलत स्थान पर  बना है तो ये उस zone के हिसाब से परेशानियां देता है. जैसे यदि दक्षिण-पश्चिम में जाए तो relations को खराब कर देता है. आज चर्चा करते है वास्तु शास्त्र में टॉयलेट किस दिशा में होना चाहिए.  toilet direction in vastu shastra in hindi  वास्तु शास्त्र के प्रमुख ग्रन्थ "vishwakarma prakash"  में इसका उल्लेख मिलता है   है  " या नैऋत्य मध्य पुरीष त्याग मन्दरम् ", इसका मतलब है  हमारा toilet दक्षिण व् नैऋत्य कोण (south - southwest) में मध्य होना चाहिए. इसका कारण ये है के ये जोन जाने के लिए ही होता है (zone of expenditure and disposal). कुछ लोग इसे दक्षिण-पश्चिम भी बोलते है लेकिन इसे समझने की बात है ये हिस्सा दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण दिशा के बीच का होता है. बिलकुल दक्षिण-पश्चिम में toilet नुकसान देता है.  इसके अलावा वास्तु शास्त्र में दो और दिशा negative zone मानी गयी है पश्चिम वायव्य (west-northwest) और पूर्व आग्नेय (east-northeast).  वायव...

अष्टलक्ष्मी योग - ashta laxmi yoga in astrology in hindi

वैदिक jyotish में राहु ग्रह की कोई भी भी राशि नहीं बताई गयी है, राहु जिस राशि में बैठे उसके अनुसार ही फल देता है.  vedic jyotish के हिसाब से जब राहु छठे भाव में हो और साथ ही kendra  में गुरू होता है तब यह अष्टलक्ष्मी योग नामक शुभ योग का निर्माण करता है. इस चित्र की सहायता से आप जान सकते है अष्टलष्मी योग कैसे बन रहा है.  इस योग में राहु बुरा प्रभाव नहीं देता। ऐसा व्यक्ति भगवान में विश्वास रखता है. मान सम्मान इन्हे मिलता है. इसमें गुरु की राशि भी देखी जाती है.  क्या होता है जन्म कुंडली में दूसरे भाव - what is second house in kundli परिभाषा योग - paribhasha yoga in kundali कपट योग - kapat yoga in astrology गुरु -चांडाल योग - what is guru chandal yoga

विशुद्ध चक्र - vishuddha chakra or thraot chakra in hindi

यह चक्र हमारे शरीर का 5वां चक्र है. इसे गले का चक्र भी कहा जाता है. विशुद्ध का मतलब होता है पवित्र. यह chakra रीढ़ की हड्डी के पास गर्दन पर स्थित है| इस throat chakra भी कहा जाता है. आज चर्चा करते है गले के  चक्र की, क्या है इसका महत्व जानते है.  WHAT IS THROAT CHAKRA नाम: विशुद्ध चक्र या गले चक्र मूल तत्व (ELEMENT): ध्वनि (SOUND) रंग (color): चमकीला नीला प्रतिनिधि (represent): कलाकार स्थान (PLACEMENT): गला इसका मुख्य काम यही है के हम सच सुने और सच बोले और इसके काबिल बने.   यह  चक्र सोलह पंखिुड़यों जो बैंगनी और थोड़ा smoky  हैं के साथ एक सफेद रंग के रूप में प्रतिनिधित्व किया गया है। यह एक आकाश रंग का त्रिकोण  फ्रेम के अंदर नीचे की तरफ इशारा करता है और यह एक चाँद की तरह एक सफेद रंग का क्षेत्र शामिल  है। यह सफेद रंग का क्षेत्र deity Ambara जो आशीर्वाद  की पेशकश की मुद्रा में खड़े  है का प्रतिनिधित्व करता है जो आकाश तत्व (sky element) दिखाता है. इस चक्र भी blue chakra ...

कुंडली में बृहस्पति के लिए उपाय - astrology upay for jupiter in hindi

ज्योतिष में नवग्रहों में बृहस्पति ग्रह को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है. बृहस्पति से ही किसी व्यक्ति के स्वभाव, और धन व् कुटुंब के बारे में जाना जाता है. बृहस्पति के कुंडली में खराब स्थिति में होने से परेशानियां बहुत ज्यादा आती है. लाल किताब के अनुसार क्या है बृहस्पति के उपाय आइये जानते है.  kundali me guru ke  upay  यदि गुरु कमजोर है या खराब प्रभाव दे रहा है तो पूर्णिमा के दिन सतनारायण की पूजा करनी चाहिए. गुड़ और चने का प्रसाद बाँटना चाहिए.  अपने कुल पुरोहित की सेवा  करनी चाहिए। यदि गुरु पांचवे भाव (fifth house) में हो दान नहीं लेना चाहिए.  बृहस्पति से संबंधित चीज़ों का दान (donate) करना चाहिए.  इसमें एक बात और देखनी चाहिए के गुरु ग्रह नीच है या कमज़ोर, यदि कमज़ोर है सोना धारण करके उसे मजबूती दी जा सकती है. लेकिन नीच है स्वर्ण नहीं पहनना चाहिए. 

क्या होते है शरीर के 7 चक्र - 7 chakras of body

हमारे शरीर मे 7 चक्र  होते है | हर चक्र हमारी जिंदगी के अलग पहलुओं से जुड़ा होता है. आज आपको बताते है के किस तरह से हम इन चक्रों से जुड़े है और कैसे ये हम पर अपना प्रभाव डालते है.  7 chakras meaning in hindi  मूलाधार चक्र (muladhar chakra OR root chakra  meaning  in hindi ) first chakra - मूलाधार चक्र सबसे पहला चक्र  है. ये हमारी  रीढ़ के आधार पर स्थित  है, यह मानव सूक्ष्म शरीर की पहली मौलिक  चक्र है । इसका रंग लाल है और इसके साथ जुड़े तत्व पृथ्वी है।  इस चक्र के अनुसार, आपका डर के बिना इस धरती पर रहने का अिधकार है। अब क्या आप इस दुनिया  में  ख़ुद को सुरकिक्षत महसूस कर रहे है ? यदि  नहीं तो या तो आपका यह चक्र block  है या imbalanced  है | आपको ख़ुद इसे ख़ोलना होगा या संतिुलत करना होगा | जो भी चीज आपको तंग कर रही है उसे पहचाने और ठीक करें |  त्रिक चक्र - स्वादिष्ठान चक्र  (second chakra or sacral chakra in hindi ) second chak...

अपनी जन्म तारीख से जुडी दिशा से बढ़ाये गुड लक - lucky directions as per numerology in hindi

numerology अंक शास्त्र के अनुसार हर मूलांक का संबंध एक दिशा से होता है, जिसमे कुछ सामान रखने से गुड लक बढ़ता है. आइये जानते है आपकी जन्म तारीख के अनुसार कौन सी वस्तु कौन सी दिशा में रखने से लाभ मिलता है.  know your lucky directions as per numerology यदि आपका जन्मदिन 15 तारीख को आता है तो आपका मूलांक १+5 = 6 होगा. इसी तरह से आप अपना मूलांक जान सकते है.  ank shastra se samndhit disha  मूलांक 1 (जन्मदिन १,10,19,28,) - अंक शास्त्र के अनुसार इन लोगो की दिशा पूर्व होती है इन्हे यहाँ कोई लकड़ी का शो पीस रखना चाहिए.  मूलांक 2 - इनकी दिशा उत्तर-पश्चिम होती है इन्हे यहाँ सफ़ेद रंग का उपयोग करना चाहिए। या सफ़ेद रंग की कोई वस्तु रखनी चाहिए.  मूलांक 3 - इनकी दिशा ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) होती है इन्हे यहाँ शिव जी की तस्वीर या शिव से संबंधित वस्तुंए रखनी चाहिए.  मूलांक 4 - इनकी दिशा दक्षिण-पश्चिम होती है, इन्हे इस दिशा में मिटटी या कांच के सामान रखने चाहिए।  मूलांक 5 - इनकी दिशा उत्तर होती है इन्हे यहाँ कुबेर जी की या गणेश जी की तस्वीर लगनी अच्छी रहती है.  मूलां...

ईशान में शौचालय देता है बहुत परेशानियां - north-east (ishan kon) toilet

vastu शास्त्र के अनुसार शौचालय बनाते समय ध्यान देना जरूरी है. शौचालय गलत होने से  आर्थिक दिक्कतें  होना, हर काम में रुकावट आना जैसी समस्याए आती है. आज बात करते है यदि आपके घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में टॉयलेट है तो क्या समस्याए आती है.  northeast toilet vastu  घर का नार्थ-ईस्ट कोना जिसे हम ईशान कोण कहते है वास्तु का सबसे महत्व पूर्ण कोण होता है. ये corner god से relate करता है. वास्तु जोन में इसे दिमाग से जुड़ा हुआ माना जाता है. clarity of mind ईशान कोण से देखी जाती है.  toilet in north-east Ishaan kon  ईशान में टॉयलेट होने से सबसे पहले वयक्ति की सोच प्रभावित होती है. ऐसा देखा जाता है के इस कोण में टॉयलेट होने से व्यक्ति अपने गलत फैसलों कारण डूबता चला जाता है.  effect of toilet in north-east  वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है के सकरात्मक ऊर्जा  ईशान कोण से ही निकलती है लेकिन यदि ये ही जगह defect आ जाये तो अन्य तत्व भी प्रभावित होंगे जिस कारण हर तरह की समस्याए इस टॉयलेट के कारण आती देखी गयी है. financial problems ऐसा घरों मे...

इन बातों को धयान में रख़े और अपना गुरू बनें - kaise bane apna guru

आज कल लोग healing teachers के पास जाते है जिन्हे आध्यात्मिक गुरु भी कहते है. लेकिन कुछ बाते लोग खुद ही भूल जाते है और परेशानी मे घिरे रहते है. आज आपको कुछ law of attraction से संबंधित कुछ बाते बताते है जिन्हे  ध्यान में रख कर भी आप positive person बन सकते है.  how to become own healing teacher   apne andar se negativity nikaale - be a positive person  लोग खुल कर जीना चाहिए  यह धरती आपकी है और आप यहां सुरिक्षत है|  ख़ुदा की सब बनाई चीजों से प्यार करें, गुस्सा  और नफ़रत negative things होते है अगर आपके अंदर negative baate है तो positive कैसे हो सकते हो.  apne andar ki awaz ko sune - listen yourself  बोलते समय अपने आप व्यक्त करें. अपने अंतर्ज्ञान व पहले अंदर की आवाज़  को पहचानें क्यूंकि वो आपको झूठ नहीं बोलेगी। जो आप महसूस करना चाहते हैं महसूस करें इस पर आपका अधिकार है. आपका जीवन आपके आनंद के लिए  है.  ये कुछ बाते है जिन्हे समझकर भी आप अपने जीवन की काफी समस्याओं पर विजय पा सकते है. isse a...

कुबेर जी की मूर्ति कहाँ रखनी चाहिए - where to place kuber ji in house in vastu

vastu shastra मे हर दिशा से जुड़े देवता बताए गए है, आज आपको बताते  है कुबेर जी को किस तरफ रखना चाहिए।  where to place kuber ji in house in vastu  kuber ji ko kis disha mai rakhna chahiye. vastu shastra mai कुबेर जी uttar  दिशा के स्वामी माने जाते है. लेकिन उत्तर दिशा बहुत बड़ी होती है इसे भी 8 भागो में बांटा गया है. कुबेर जी को उत्तर दिशा के बीच में जगह देनी चाहिए. अगर वास्तु compass की बात करें तो 0 डिग्री पर kuber ka sthan mana गया है.  यदि आप उत्तर दिशा मे नहीं रख सकते तो अपने मंदिर की उत्तर की तरफ ही कुबेर जी की मूर्ति या पिक्चर को रखना  चाहिए.  vastu tips for prosperity in hindi वास्तु में सेक्स के लिए कौन सी दिशा - vastu-fengshui directions for sex शोहरत और नाम के लिए वास्तु उपाय - vastu fengshui tips to get name & fame

vastu tips for prosperity in hindi

vastu shastra mai wealth ke liye or prosperity ke liye bahut saare upay btaye gaye hai. unme se aaj aapko paanch mukhya upay btate hai.  vastu tips in hindi for prosperity and wealth 1. dakshin-paschim kon me koi gadhha, pitt, boring, toilet nhi hona chahiye. is kone ki taraf slope nhi hona chahiye. naritya kon ko hamesha heavy rakhna chahiye. 2. north-east corner jise hum ishaan kon bhi bolte hai waha toilet hona bahut bura mana jata hai.  3. ghar mai hamesha saaf safai rakhni chahiye. is se sakaratmk urja ka sanchar hota hai or ghar mai shanti bani rehti hai. fengshui ke anusar bhi aisa karna acha rehta hai. is se chi power ka nirman hota hai jo bahut positive maani jati hai.  4. north disha mai pani ka fountain ya aquarium rakhna achha hota hai. is upay se paisa ka flow start hota hai. agar aapke business mai paisa ruka hua hai to bhi aap ye remedy use kar skte hai.  5. south-east direction jise hum aagnay kon bhi kehte hai yaha par kitchen hona shubh hota hai. a...

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983