कुछ लोग इस बात से बहुत परेशान रहते है के दुकान में माल कहाँ रखें। ऐसे माल किस तरह से रखें के बिक्री (sale) बढ़ जाए। आज बात करते है shop में goods कहाँ रखने चाहिए.
place goods in north-west vastu zone increase sales ?
अगर आप किसी वास्तु शास्त्री से ये बात पूछते है तो वो छूटते ही एक बात कहेगा नार्थ-वेस्ट (northwest- north) में रख लीजिये आपकी sale बढ़ जायेगी। लेकिन क्या असलियत में ऐसा है ?
ऐसा कई बार देखा गया है के लोग इन बातों को किताबों में पढ़कर जबरदस्ती माल northwest corner में रख देते है और वो stock बिकना तो दूर वही रखा रखा खराब तक हो जाता है. (reference of visit in a cloth mill in bombay).
nature of business matters alot
आपके business या profession का nature कैसा है किस तरह का काम है कौन सी दिशा उससे संबंधित है ये सब बातें देखीं जाती है. northwest corner को वायु तत्व का ज़ोन माना जाता है लेकिन इसका मतलब ये नही के बाकी ज़ोन में वायु जाती नही. अगर आपका south-west खराब है तो उसका असर नार्थवेस्ट पर भी होगा।
अगर आपकी हलवाई की shop है और आपका product ही tasty नही है तो क्या नार्थ-वेस्ट में रखा समोसा बिकेगा ? नही। ....... इससे संबंधित दिशाओ को चेक करना पड़ेगा। सबसे पहले north दिशा को ठीक करना पड़ेगा ताकि खाने में रस आये, उसके बाद अग्नि कोण.... इसी तरह अन्य business का nature देखना पड़ता है.
vastu tips for increase sales
अब बात आती है where to place stock
आप माल कहीं भी रख सकते है लेकिन ऐसी जगह रखना चाहिए जहाँ salesman या मालिक की नज़र पड़ती रहती हो. वास्तु के अनुसार रोशनी उस जगह पूरी होनी चाहिए व् कभी माल ब्लॉक करके नही रखना चाहिए उसे हिलाते रहना चाहिए जिससे energy flow होता रहे.
अपनी shop या office में positive environment बनाये रखना चाहिए इसी फेंगशुई के अनुसार अच्छी ची शक्ति (chi power) निर्माण होता है.
Comments
Post a Comment