बात करते है यदि शनि अशुभ प्रभाव देने लगे तो कैसे बचा जाए. लाल किताब के अनुसार कुछ उपाय बताये जाते है जिसे शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है, आज आपको बताते है इन्ही में कुछ उपाय
easy remedies of shani in hindi in lal kitab
शनि यदि अशुभ हो तो गाये की सेवा करें।
शनि की सहायता प्राप्त करने के लिए गरीब लोगों को पूरी - कचौरी खिलाएं।
तेल दान करें, यदि संतान क कष्ट है तो छोटी कन्याओं को भोजन कराये.
लोहे की अंगूठी मध्यमा ऊँगली में धारण करें।
काले कुत्ते को अपनी रोटी का टुकड़ा खिलाएं।
सुबह सुबह नंगे पाँव शिव मंदिर जाने से भी शनि अपना बुरा प्रभाव कम करता है.
जितना हो सके सच बोलने की कोशिश करें शनि देव प्रसन्न होंगे.
Comments
Post a Comment