ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह बहुत महत्वपूर्ण माना गया है, ये ग्रह बुद्धि और व्यापार का कारक माना गया है. सूर्य से सबसे नज़दीक होने के कारण ये सबसे जल्दी सूर्य का चककर लगाता है. इसी कारण ज्योतिषी कहते है बुध सबसे जल्दी अच्छे या बुरे फल देता है. अगर कुंडली में बुध अशुभ अवस्था में है तो कौन से उपाय करने चाहिए आपको बताते है.
remedies of budh as per lal kiab
यदि बुध अशुभ है तो दुर्गा माता की उपासना करनी चाहिए. दुर्गा सप्तशती का पाठ करें
मूंग की दाल दान करें
गाये की सेवा भी बुध के बुरे प्रभाव से बचाती है.
गणेशजी की उपासना करनी चाहिए।
बुध वाणी का कारक होता है अशुभ होने पर अपनी वाणी पर ध्यान देना चाहिए।
किन्नरों को वस्त्र दान करें
Comments
Post a Comment