
ज्योतिष में हीरा शुक्र ग्रह का रत्न है । हीरा धरती का सबसे कठोर पदार्थ है। हीरे के मूल्य का calculation 4C से किया जाता है । 4C का मतलब होता है cut , clarity , carat और color । ये तो बात हीरे के भौतिक गुणों की हुई. लेकिन वैदिक ज्योतिष में इसे बहुत महत्व दिया गया है. ज्योतिष के अनुसार हीरा क्या प्रभाव देता है और किसे पहनना चाहिए हीरा आइये जानते है.
astrological benefits of diamond - hira pehene ke fayde hindi mai
vedic ज्योतिष के अनुसार हीरा वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, और कुम्भ लग्न वालों जातकों को धारण रहता है.
हीरे को अभिमंत्रित करने का मंत्र: - hira abhimantri mantra
ॐ शम शुक्राय नमः
या फिर
ॐ द्राम द्रीम द्रौम सह शुक्राय नमः
planet of diamond
हीरा शुक्र ग्रह से संबंधित है, शुक्र से संबंधित बाते जैसे संतान सुख, वैवाहिक सुख, पैसा ये सब हीरा देने वाला माना गया है । इसमें दूसरों को attract करने की शक्ति होती है ।
diseases cure by diamond - hira se door hone wali bimariya
इसके अलावा हीरा पहनने से कई रोगों में भी फायदा होता है जैसे शुक्राणुओं की कमी, कमज़ोरी, हृदय रोग, mental problem इत्यादि ।
कभी भी हीरा इन रत्नो के साथ नही पहना जाता - माणिक, मोती, पुखराज और मूंगा
हीरे के उपरत्न (substitute of diamond)
जरकन, सफ़ेद ओपल, सफ़ेद मूंगा ।
जरूरी बातें
hira hamesha abhimantrit karke hi pehna jata hai. hira pehn ne ka niyam kehta hai ke yadi aapne ise kisi karan se utar diya hai to dobara muhurat dekh kar hi pehne. केवल natural हीरा ही पहने । artificial diamond पहनने का कोई फायदा नहीं होता । ज्योतिष संबंधी लाभ के लिए हीरा किसी ज्योतिषी की सलाह से ही पहने।
Comments
Post a Comment