Skip to main content

हीरा पहनने के ज्योतिषीय फायदे - benefits of diamond in astrology in hindi

हीरा पहनने के ज्योतिषीय फायदे - benefits of diamond in astrology


ज्योतिष में हीरा शुक्र ग्रह का रत्न है । हीरा धरती का सबसे कठोर पदार्थ है।   हीरे के मूल्य का calculation  4C से किया जाता है । 4C का मतलब होता है cut , clarity , carat  और color  । ये तो बात हीरे के भौतिक गुणों की हुई. लेकिन वैदिक ज्योतिष में इसे बहुत महत्व दिया गया है. ज्योतिष के अनुसार हीरा क्या प्रभाव देता है और किसे पहनना चाहिए हीरा आइये जानते है. 








astrological benefits of diamond - hira pehene ke fayde hindi mai


vedic  ज्योतिष के अनुसार हीरा  वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, और कुम्भ लग्न वालों जातकों को धारण  रहता है. 




हीरे को अभिमंत्रित करने का मंत्र: - hira abhimantri mantra


ॐ शम शुक्राय नमः
या फिर
ॐ द्राम द्रीम द्रौम सह शुक्राय नमः 





planet of diamond 


हीरा शुक्र ग्रह से संबंधित है, शुक्र से संबंधित बाते जैसे   संतान सुख, वैवाहिक सुख, पैसा ये सब हीरा  देने वाला माना गया  है । इसमें दूसरों को attract  करने की शक्ति होती है । 




diseases cure by diamond - hira se door hone wali bimariya


इसके अलावा  हीरा पहनने से कई रोगों में भी फायदा होता है जैसे शुक्राणुओं की कमी, कमज़ोरी, हृदय रोग, mental problem  इत्यादि । 



  कभी भी हीरा इन रत्नो के साथ नही पहना जाता - माणिक, मोती, पुखराज और मूंगा

हीरे के उपरत्न (substitute of diamond) 


 जरकन, सफ़ेद ओपल, सफ़ेद मूंगा । 



जरूरी बातें 


  hira hamesha abhimantrit karke hi pehna jata hai. hira pehn ne ka niyam kehta hai ke yadi aapne ise kisi karan se utar diya hai to dobara muhurat dekh kar hi pehne. 
केवल natural  हीरा ही पहने । artificial diamond  पहनने का कोई फायदा नहीं होता । ज्योतिष संबंधी लाभ के लिए हीरा किसी ज्योतिषी की सलाह से ही पहने।






Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

कुंडली का जो पंचम भाव होता है वो उत्साह को दर्शाता है एक ऐसा उत्साह जिसमे व्यक्ति को जीने की तमन्ना मिलती है आगे बढ़ने का भाव मिलता है. आज के समय में काफी बड़ा वर्ग सिर्फ शांति की तलाश में इधर उधर भाग रहा है. थोड़ी सी भी परेशानी उन्हें भीतर तक हिला देती है. इन सबका कारण कुंडली का पांचवा भाव होता है. आज जानते है ऐसे छोटे छोटे उपाय जिन्हे आप अपना कर कुंडली पांचवे भाव को ठीक रख सकते है.

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे.