Skip to main content

हीरा पहनने के ज्योतिषीय फायदे - benefits of diamond in astrology in hindi

हीरा पहनने के ज्योतिषीय फायदे - benefits of diamond in astrology


ज्योतिष में हीरा शुक्र ग्रह का रत्न है । हीरा धरती का सबसे कठोर पदार्थ है।   हीरे के मूल्य का calculation  4C से किया जाता है । 4C का मतलब होता है cut , clarity , carat  और color  । ये तो बात हीरे के भौतिक गुणों की हुई. लेकिन वैदिक ज्योतिष में इसे बहुत महत्व दिया गया है. ज्योतिष के अनुसार हीरा क्या प्रभाव देता है और किसे पहनना चाहिए हीरा आइये जानते है. 








astrological benefits of diamond - hira pehene ke fayde hindi mai


vedic  ज्योतिष के अनुसार हीरा  वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, और कुम्भ लग्न वालों जातकों को धारण  रहता है. 




हीरे को अभिमंत्रित करने का मंत्र: - hira abhimantri mantra


ॐ शम शुक्राय नमः
या फिर
ॐ द्राम द्रीम द्रौम सह शुक्राय नमः 





planet of diamond 


हीरा शुक्र ग्रह से संबंधित है, शुक्र से संबंधित बाते जैसे   संतान सुख, वैवाहिक सुख, पैसा ये सब हीरा  देने वाला माना गया  है । इसमें दूसरों को attract  करने की शक्ति होती है । 




diseases cure by diamond - hira se door hone wali bimariya


इसके अलावा  हीरा पहनने से कई रोगों में भी फायदा होता है जैसे शुक्राणुओं की कमी, कमज़ोरी, हृदय रोग, mental problem  इत्यादि । 



  कभी भी हीरा इन रत्नो के साथ नही पहना जाता - माणिक, मोती, पुखराज और मूंगा

हीरे के उपरत्न (substitute of diamond) 


 जरकन, सफ़ेद ओपल, सफ़ेद मूंगा । 



जरूरी बातें 


  hira hamesha abhimantrit karke hi pehna jata hai. hira pehn ne ka niyam kehta hai ke yadi aapne ise kisi karan se utar diya hai to dobara muhurat dekh kar hi pehne. 
केवल natural  हीरा ही पहने । artificial diamond  पहनने का कोई फायदा नहीं होता । ज्योतिष संबंधी लाभ के लिए हीरा किसी ज्योतिषी की सलाह से ही पहने।






Comments

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

दही से मिलता है आकर्षण सच या झूठ ?

नमस्कार, पीछे मैंने कुछ जगह ये बात सुनी कुछ ज्योतिषियों के मुख से के दही यदि प्राइवेट पार्ट पर लगायी जाए तो काफी आकर्षण आपके अंदर आ जाता है जिससे विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर खासकर स्त्रियाँ आकर्षित होती है. इससे आपका शुक्र मजबूत होगा और आप एक परम आकर्षक व्यक्ति बन जाएंगे.

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

कुंडली का जो पंचम भाव होता है वो उत्साह को दर्शाता है एक ऐसा उत्साह जिसमे व्यक्ति को जीने की तमन्ना मिलती है आगे बढ़ने का भाव मिलता है. आज के समय में काफी बड़ा वर्ग सिर्फ शांति की तलाश में इधर उधर भाग रहा है. थोड़ी सी भी परेशानी उन्हें भीतर तक हिला देती है. इन सबका कारण कुंडली का पांचवा भाव होता है. आज जानते है ऐसे छोटे छोटे उपाय जिन्हे आप अपना कर कुंडली पांचवे भाव को ठीक रख सकते है.

Shani Margi 2024 - शनि होंगे मार्गी कुम्भ राशि में, किस राशि पर क्या असर

 शनिदेव 15 नवंबर को मार्गी होने जा रहे है जो की लगभग 139 दिन की वक्र यात्रा पूरी करने के बाद अपनी खुद की राशि कुम्भ में मार्गी होंगे और इसका क्या प्रभाव हर राशि पर देखने को मिलेगा आइये जानते है. 

भलाई करते ही बुरे हाल - ज्योतिष अनुसार ऐसा कब होता है

कभी कभी एक बात सुनने को मिलती है नेकी कर दरिया में डाल यानी भलाई कर के भूल जाओ. लेकिन एक और कहावत है नेकी कर और जूते खा, यानी जितनी भलाई करते जाओगे उतनी परेशानियां बढ़ती ही जा रही है. ज्योतिष में भी ऐसा एक योग होता है जिसमे व्यक्ति जितना अच्छा करता है बदले में उतनी लानते उसे सहनी पड़ती है. आइये जानते है.