कुछ लोगों को स्पीच यानि के बोलने में तकलीफ रहती है, जब भी तेज़ी से बात करनी हो या कुछ लोगों के बीच में बात करनी हो तो उन्हें परेशानी महसूस होती है. आज आपको बताते है राशि अनुसार ऐसा क्या करना चाहिए जिससे आपकी बोलने की क्षमता अच्छी हो जाये।
astrology remedies for speech disorder by rashi
मेष राशि - Aries sign - मेष राशि के लोगों को बोलने में परेशानी कम ही होती है लेकिन ये थोड़ा तेज़ बोलते है. अच्छे प्रभाव के लिए इन्हे अपने भोजन में दही को जगह देनी चाहिए.
वृषभ राशि - vrishabh rashi - ऐसा देखा जाता है के इनकी स्पीच अच्छी होती है लेकिन इनके गले में परेशानी रहती है इसके लिए इन्हे तुलसी की पत्ती का सेवन करना चाहिए.
मिथुन राशि - mithun rashi - इन लोगों को बोलने में परेशानी आ सकती है साथ ही बोलते समय कॉन्फिडेंस खत्म हो सकता है ऐसे में भगवन शिव की उपासना करनी चाहिए. यदि हिन्दू धर्म नही मानते तो चांदी धारण करनी चाहिए.
कर्क राशि - इनकी स्पीच अच्छी तो होती है लेकिन ये लोग कभी कभी कुछ ज्यादा ही बोल जाते है इन्हे सूरज को पानी देना चाहिए।
सिंह राशि- इन्हे बोली में दिक्कत आती है, ऐसे में इन्हे अपने खाने में फल - फ्रूट add करने चाहिए.
कन्या राशि - कन्या राशि के जातक बहुत ज्यादा बातूनी होते है और भावना में आकर भी बात करते है इन्हे इत्र का उपयोग करना चाहिए.
तुला राशि - तुला वालो को speech problem नही होती फिर भी इन्हे थोड़ा गुड़ अपनी डाइट में लाना चाहिए.
वृश्चिक राशि- इनकी आवाज़ सरल और साफ़ होती है इन्हे हल्दी का उपयोग करना अच्छा रहता है.
धनु राशि - इन्हे शनि देव की पूजा करनी चाहिए, इन्हे स्पीच प्रॉब्लम हो सकती है.
मकर राशि - ये अच्छे वक्ता होते हैं लेकिन गुस्सा करने से इन्हे बचना चाहिए।
कुम्भ राशि - इनकी आवाज़ अच्छी होती है इन्हे केले का सेवन करना चाहिए यदि बोलने में कुशलता की कमी है तो.
मीन राशि - इन्हे शुरुआत में बोलने की समस्या हो सकती है लेकिन धीरे धीरे ये समस्या ठीक हो जाती है, हरी मिर्च का सेवन करना चाहिए.
Comments
Post a Comment