वास्तु शास्त्र एक तरह से कहा जाए तो सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर ही चलता है. घर तो हमारा वास्तु के अनुरूप हो सकता है लेकिन डेली लाइफ में कुछ नेगेटिव चीज़े हम अपने आप ही घर में ले आते हैं जिसका सबसे बड़ा example है किसी ऐसे वयक्ति से उपहार लेना जो आपको पसंद नही करता, आइये जानते ऐसे ही कुछ छोटी छोटी बातें जिनसे बचना चाहिए, नेगेटिविटी न आ आये
THINGS TO AVOID IN VASTU- FENGSHUI
dont buy old things as per fengshui - ऐसा देखा जाता है के कभी कभी पुरानी चीज़े घर में ले आने से उस जगह की नकारात्मकता भी उसके साथ आ जाती है और उसी दिन से कोई न कोई परेशानी आती रहती है. कुछ लोग office के लिए पुराना फर्नीचर ले लेते है जो की गलत प्रभाव दे सकता है.
display nice paintings - ऐसी किसी तस्वीर या चित्र से बचना चाहिए जो रोग, शत्रु, दुःख दिखाती हो, ये उपाय पड़ने में जितने आसान लगते है लेकिन बहुत ज्यादा मायने रखते है.
do not take gifts from a negative person - ऐसे किसी भी वयक्ति से गिफ्ट लेना नही चाहिए जिससे आपकी नही बनती या आपका शत्रु हो. क्यूंकि उसका गिफ्ट लेने से उसकी ऊर्जा आपके ऊपर heavy हो जाएगी। ऐसा वयक्ति जो आपकी ख़ुशी नही चाहता तो ऐसे में उसका उपहार आपको कैसे अच्छा इफेक्ट दे सकता है. अगर उपहार लेना ही पड़ गया है उसे कहीं ओर दे दे.
do not listen depressed songs - कभी कभी की बात ठीक है लेकिन रोज़ाना ऐसे गाने सुनना जो पुरानी दुखद याद दिलाता हो बेहद गलत है. एक शांत संगीत मन और दिमाग को शांति देता है और एक शांत दिमाग बहुत कुछ कर सकता है.
Comments
Post a Comment