सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार सूर्य पर्वत अनामिका उंगली (ring finger) के जड़ में स्थित होता है. इसे Apollo mount भी कहते है. ये एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, क्यूंकि सूर्य पर्वत हर वयक्ति के हाथ में उभरा हुआ नही होता. इसे बुद्धिमानी, success का स्थान माना जाता है। इसे राजा या सरकारी पक्ष से भी जोड़कर देखा जाता है. आइये जानते है और क्या क्या बताता है सूर्य पर्वत का उभरा या दबा होना।
सूर्य पर्वत(Mount of Apollo)
जिनकी हथेली में यह पर्वत उभरा होता है उनका दिमाग तेज होता है और सरकारी व् राज काज से संबंधित काम करते है.
ऐसे लोग जीवन में सफलता हासिल करते हैं। ऐसा सूर्य मान सम्मान का उच्चतम शिखर दिखाता है. ऐसे लोगों में आत्मविश्वास बहुत ज्यादा देखा जाता है.
sun mount बहुत ज्यादा उन्नत होने पर ऐसा देखा जाता है के लोग चापलूस पसंद होते है एक बिगड़े हुए राजा जैसा स्वभाव हो सकता है.
नॉर्मली ये पर्वत कुछ सपाट या धंसा हुआ सा अधिकतर लोगों के हाथ में पाया जाता है जिसका मतलब अभी तरक्की नही है दिखाता है लेकिन इसमें फर्क आता रहता है. इसका मतलब ये पर्वत उभर भी सकता है और उभरा हुआ धंस भी सकता है जो की हमारे कर्म और ग्रह चाल के कारण होता है.
Comments
Post a Comment