what is telling fate line
ऊपर हाथ के चित्र में जो लाल रेखा है उसे भाग्य रेखा (fate line) कहते है
types of fate lines / bhagya rekha
deep fate line meaning
1.गहरी रेखा : अगर हाथ में भाग्य रेखा गहरी है तो ये इस बात का इशारा है के आपको पैतृक सम्पति मिल सकती है और बड़े बुजुर्गो का साथ मिलता है.
light fate line meaning
2.हलकी रेखा : भाग्य रेखा अगर हलकी है तो ये इस बात का संकेत है आपको भाग्य भरोसे बैठना नही चाहिए। कर्मों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. इसी प्रकार अन्य रेखाओं एवं पर्वतों के प्रभाव से भी परिणाम बदल सकता है।
divided fate line meaning
3.विभाजित रेखा : भाग्य रेखा अगर दो भागों में विभाजित हो या टूटकर अंग्रेजी के Y की तरह दिखे तो यह कश्मकश की स्थिति बनाता है यानि कही न कही आपको जिस उम्र में टुटा हुआ दिखाती है वहाँ पर दिक्कत आ सकती है. और साथ ही आपका double mind होना दिखाती है.
zigzag fate line meaning
4.आड़ी तिरछी रेखा : हथेली में भाग्य रेखा अगर आड़ी तिरछी हो तो ये जिन्दग़ी में उत्तार चढ़ाव दिखाती हैं। जीवन में संघर्ष और मुश्किलों को पार करके ही अपने भाग्य का फल प्राप्त हो सकता है.
Comments
Post a Comment