न्यूमरोलॉजी के अनुसार जनवरी महीने में जन्मे लोग शनि से प्रभावित होते है. ये बहुत ज्यादा ambitious लोग होते है और पैसे को बहुत महत्व देते है. दिखावा बिलकुल पसंद नही करते और न ही इन कामों में पैसा खराब करते है. सजग व् जिम्मेदारी वाले गुण इनमे होते है. इनको पता होता है के सब कुछ अपने कर्मों से ही होना है किस्मत पर कम विश्वास करते है और यही इनकी तरक्की का सबसे बड़ा कारण होता है. आइये जानते है जनवरी में जन्मे लोगो के और भी गुण और अवगुण
सभी लोग सही समय आने का इंतज़ार करते है लेकिन January born person कुछ ऐसा करते है के इन्हे अपने targets पर जाने में मदद मिले। ऐसा देखा गया है के ऐसे लोगों को जो मुश्किल आती है ये उसको ही opportunity में बदल लेते है.
as per January born numerology ये लोग बचपन में समझदार (mature) हो जाते है और पैसे की value समझ जाते है.
ये एक अच्छे पॉलिटिशियन बनने का गुण अपने में रखते है. ये दोस्त बड़ा सोच समझकर बनाते है इन्हे अपनी इज्जत बड़ी अच्छी लगती है. ये लोग बचपन में ज्यादा serious होते है लेकिन जैसे जैसे बड़े होते है बच्चे बनते जाते है.
अगर जनवरी में जन्मे लोगों से आप advice लेते हो तो ये आपको बिलकुल सच्ची सलाह देंगे।
ये लोग कानून व् नियम की respect करते है. ये लोग अपनी दौलत- शोहरत को दिखाना पसंद नही करते। न ही किसी से झगड़ा पसंद करते है ताकि भविष्य कोई तकलीफ न हो. प्यार के मामले में ये थोड़े reserved nature के होते है अपनी भावना सबके सामने नही दिखाते। ये लोग promise आसानी से नही करते क्यूंकि इसे पूरा करना इनकी reputation पर आ जाता है.
ये लोग स्वतन्त्र होना पसंद करते है financially एंड emotionally. नकरात्मक अवस्था में ये लोग चाहते है के सभी जन इनकी समझ से ही काम करे , ये लोगों को अपनी तरफ करने में लग जाते है. ये अपना भी काफी नुकसान कर बैठते है. साथ ही ये लोग intolerant भी हो जाते है. इसका सबसे अच्छा उपाय है इन्हे थोड़े दिन के लिए घूमने भेज दिया जाए.
Comments
Post a Comment