सामुद्रिक ज्योतिष में शरीर के कुछ हिस्सों को देख कर भविष्य के बारे में बताया जाता है। jyotish की इस विद्या में हथेली की रेखाओं का काफी महत्व है इसलिए इसे palmistry के नाम भी जाना जाता है। हस्तरेखा शास्त्र के जानकारों का कहना है कि केवल हथेली पर दिखाई देने वाली रेखा को देखकर भविष्य बताया नहीं जा सकता इसमें और भी चीज़े देखनी पड़ती जैसे हथेली का साइज व् रंग. आज हम आपको बताते है के हथेली के रंग से स्वभाव और स्वास्थ्य के बारे में कैसे जाने
know character from color of palm
yellow
यदि आपकी हथेली का रंग बहुत ही पीला है तो ऐसा माना जाता है कि आप आपके शरीर में रक्त की कमी हैं.साथ ही ये भी दर्शाता है आप स्वभाव से स्वार्थी हो सकते। ऐसा माना जाता है के अगर आपकी हथेली का रंग पीला है तो यह संकेत है कि आप रोगग्रस्त हैं।
आपकी हथेली गुलाबी है तो आपका स्वास्थ्य सामान्य है और आप आशावादी और खुशमिज़ाज व्यक्ति हैं। अगर हथेली का रंग गुलाबी है तो स्वास्थ एवं स्वभाव दोनों ही दृष्टि से अत्यंत उत्तम है।
red
अगर आपकी हथेली लालिमा (reddish) लिये हुए है तो यह इस बात का संकेत है कि आप ब्लड प्रेशर जैसी समस्या से परेशान हो सकते हैं। आप अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं.और यदि आपकी हथेली extra लाल दिखाई देती है तो आपका नेचर बहुत ही उग्र हो सकता है आप क्रोध में सीमा से बाहर जा सकते हैं अर्थात मार पीट भी कर सकते हैं।
pink palm
आपकी हथेली गुलाबी है तो आपका स्वास्थ्य सामान्य है और आप आशावादी और खुशमिज़ाज व्यक्ति हैं। अगर हथेली का रंग गुलाबी है तो स्वास्थ एवं स्वभाव दोनों ही दृष्टि से अत्यंत उत्तम है।
blue color of palm
अगर आपकी हथेली का रंग नीला दिखता है तो इसकामतलब हैं कि आपके शरीर में blood circulation की गति धीमी है और हो सकता है कि आपके अंदर आलस्य की भावना हो।
Comments
Post a Comment