कभी कभी वयक्ति की हथेली पर कुछ विशेष चिन्ह पाये जाते है जो कभी कभी अति शुभ या अशुभ माने जाते है. ये चिन्ह किसी रेखा पर हो सकता है तो किसी पर्वत पर.... आइये जानते है इनमे से कुछ चिन्हों के बारे में.
धब्बा (Spot) in hand meaning in hindi
हाथ में धब्बे का निशान अशुभ माना जाता है. यह निशान यदि स्वास्थ्य रेखा पर जिस स्थान पर होता है वो ये बताता है के आप उम्र के उसी पड़ाव पे बीमार पड़ेंगे. ये आपके nervous सिस्टम में कमजोरी भी दर्शाता है.
त्रिशूल (Trident ) in hand meaning
ये एक शुभ होता निशान है। यइ निशान जिस रेखा के शुरू में होता है उस रेखा की गुणवत्ता एवं प्रभाव में वृद्धि होती है और आपको इसका शुभ फल प्राप्त होता है। इसके साथ ही ये आपके शांत स्वभाव और उत्तम वयक्तित्व के बारे में बताता है, ये निशान अति शुभ चिन्हों में माना जाता है.
छतरी (Tent) in palm meaning
कुछ लोगों के हाथों में या फिंगर में छतरी जैसा एक निशान बना होता है। ऐसे लोग काफी शरीफ होते है और दुनिया वाले इनका गलत फायदा उठाते है. इन्हे अपना बिज़नेस करें के बजाए कला के क्षेत्र में जाना चाहिए.
स्वास्तिक (Swastik) sign in palm meaning
शास्त्रों में स्वास्तिक को शुभ चिन्ह के रूप में दर्शाया गया है। हस्तरेखा शास्त्र में स्वस्तिक का चिन्ह दुनिया भर में नाम होना दर्शाता है.
कमल (Lotus) in palm
हथेली पर यह निशान विष्णु योग कहलाता है। ऐसे लोग हर तरह का सांसारिक सुख प्राप्त करते है. साथ ही ऐसे लोग बात बड़े माहिर है.
तराजू (Weigh Scale) sign in palm
यह निशान हाथ में लक्ष्मी योग बनाता है जिससे आपको काफी धन और सुख सम्पत्ति की प्राप्ति होती है। इस हस्त चिन्ह को शुभ व् धन दायक माना जाता है.
यह निशान शुभ नही माना जाता है ये जिस रेखा पर होता है उससे संबंधित नुकसान ये सूर्य क्षेत्र के पास है तो ये नुकसान नही देगा.
Comments
Post a Comment