वास्तु शास्त्र में तस्वीर लगाने के कुछ नियम बताये गए है. वास्तु rules हमें बताते है के घर में किस हिस्से में wall paintings व् family photos लगनी चाहिए. जैसे की हम में से काई लोगों को अपने पूर्वजों की pictures घर के मंदिर में लगाने की आदत होती है जो की वास्तु के हिसाब से गलत है. कोई भी तस्वीर हमारे दिमाग पर असर डालती है इसलिए इन्हे दिशा के मुताबिक की लगाना बेहतर रहता है. आइये जानते है कौन से तस्वीर कहाँ लगनी चाहिए.
जो फोटोज युद्ध, अकेलापन, राक्षस दर्शाती हो ऐसी तस्वीर को नही लगाना चाहिए.
कोई भी इमेज जिसे देख कर गुस्सा आता हो दिमाग में कुछ तनाव आता हो उसे दीवार पर नही लगाना चाहिए.
abstract pics घर के दीवारों पर नही लगानी चाहिए ये भ्रम की स्थिति बढ़ाता है.
अपने पूर्वजों की तस्वीरें उत्तर-पूर्व में नही लगानी चाहिए. इन्हे दक्षिण दिशा में लगाना बेहतर रहता है.
पानी (water) से संबंधित इमेज उत्तर में जबकि आग (fire) की दक्षिण में लगाना अच्छा रहता है.
family photographs दक्षिण-पश्चिम में लगाना अच्छा रहता है क्यूंकि ये एरिया relationship से संबंध रखता है, यहाँ फैमिली pics लगाने से संबंध मजबूत होते है. कभी दक्षिण-पूर्व की तरफ परिवार की family की तस्वीर न लगाएं।
साथ ही घर में पक्षियों के जोड़ो की तस्वीर लगनी अच्छी रहती है लेकिन अकेला पक्षी या wild animal की फोटो न लगाएं।
ACCHI JANKAARI HAI
ReplyDelete"अपने पूर्वजों की तस्वीरें उत्तर-पूर्व में नही लगानी चाहिए. इन्हे दक्षिण दिशा में लगाना बेहतर रहता है"
ReplyDeleteiska matlab tasvir kaa mukh konsi disha me hona chahiye?