वास्तु शास्त्र के अनुसार रोमांटिक एरिया जोन हमारी लव लाइफ व् रिलेशनशिप के लिए जिम्मेदार होता है. हालाँकि ये relationships पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों होती है. इसी जोन में कोई दोष होना हमारी रिलेशनशिप को बर्बाद तक कर देता है. आइये जानते है कौन सा होता है वास्तु में relationship area और कैसे करे इसे ठीक
अगर हमारी जिंदगी में relations ठीक चलते रहे तो किसी भी मुसीबत का सामना किया जा सकता है लेकिन अगर हमारी पर्सनल जिंदगी ही खराब ह जाये तो मुसीबतें बाद जाती है.
वास्तु शास्त्र व् फेंगशुई के अनुसार दक्षिण-पश्चिम कोण यानि के नैऋत्य कोण रोमांस व् relationship का कोना माना जाता है. इस कोने में कोई दोष हमारी पर्सनल लाइफ पर असर डालता है.
आइये जानते है कौन से वो दोष - vastu defects for relationships
दक्षिण-पश्चिम टॉयलेट
दक्षिण-पश्चिम किचन
दक्षिण-पश्चिम कोण में गड्ढा
ये दोष आपकी पर्सनल life में रोमांस की कमी करते है साथ ही ये दोष तलाक तक की स्थिति ला देते है. इसके अलावा अगर आपके रूम के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में भी यही दोष है तो भी आपको relationship related प्रॉब्लम आयगी।
अब बात करते है उपायों की यदि आपके जीवन में इसी तरह की समस्याऐ आ रही है तो क्या करे.
vastu tips for relationships via romance zone
1. अपने रूम में प्रकाश की पूरी वयवस्था करें
2. अपने रूम के दक्षिण-पश्चिम कोने में एक पीले रंग के बल्ब का लैंप यूज़ करे ये आपके रूम की नेगेटिविटी समाप्त करेगा.
3. साथ ही यदि आप अपने लिए एक अच्छा और केयरफुल पति चाहती है तो अपने घर का नार्थ-वेस्ट हिस्से को साफ़ सुथरा रखे.
4. अपने रूम में कभी अकेले वयक्ति की तस्वीर नही लगनी चाहिए अपने कमरे के रोमांटिक जोन में कपल्स की इमेज लगाये। इसके अलावा mandarin ducks couple भी लगाना अच्छा रहता है. साथ ही अपने रूम से भगवान की तस्वीर हटा कर ड्राइंग रूम के उत्तर दिशा में लगा दे.
5. इसमें rose quartz crystal बड़े अच्छे रिजल्ट्स देता है लेकिन ये किसी expert से पूछकर ही यूज़ करें।
6. यदि आपके रूम या घर के लव जोन में टॉयलेट है तो इसमें एक लाल बल्ब लगा दे. और बाहर एक पीले रंग का बल्ब लगा दे या पीले रंग का मिटटी का कोई बर्तन या गुलदस्ता रखे.
7. कमरे के दक्षिण-पूर्व में कभी भी कपल की photos नही लगानी चाहिए.
Comments
Post a Comment