यदि आपके नाम के इंग्लिश alphabets को जोड़कर अंतिम योग 5 आता है तो आपका नामांक 5 है.नामांक 5 वाले ओग बेहद सूझबूझ से काम करने वाले होते है.इस नामांक के जातक भौतिक सुखों को भोगते हैं . namank 5 से प्रभावित व्यक्ति सफल व्यापारी बनते हैं. आइये जानते है नामांक 5 वाले लोगो के गुण
नामांक 5 वाले लोगो के अपनी विचारधारा होती है और वो इसी के मुताबिक काम करते है. स्थिति के अनुसार अपने आप को बड़ा अच्छा ढालना इन्हे आता है. इसी कारण व्यापार जैसे कामों से जुड़ने पर उसमें सफलता अवश्य प्राप्त करते हैं.
शारीरक काम से पसंद इन्हे दिमागी काम होते है. नामांक पांच वाले व्यक्ति परिश्रम पूर्ण कार्य करने से बचते हैं. किसी भी कठिनाई मे या मुसीबत से यह जल्द ही उबर आते हैं.
ये लोग बहुत जल्दी क्रोधित हो जाते है. चिंतन मनन अधिक करने के कारण तनाव या सिरदर्द जैसी दिमागी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कई बार ऐसे लोगों को बहुत जिद्दी स्वभाव वाला भी देखा गया है.
Comments
Post a Comment