how to reduce shani effects
शनि के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए तिल का तेल एक कटोरी में लेकर उसमें अपना मुंह देखकर शनि मंदिर में रख आएं (जिस कटोरी में तेल हो उसे भी घर ना लाएं)।
सवापाव साबुत काले उड़द लेकर काले कपड़े में बांध कर शुक्रवार को अपने पास रखकर सोएं। ध्यान रहे अपने पास किसी को भी ना सुलाएं। फिर उसको शनिवार को शनि मंदिर में रख आएं।
काला सुरमा एक शीशी में लेकर अपने ऊपर से शनिवार को नौ बार सिर से पैर तक किसी से उतरवा कर सुनसान जमीन में गाड़ देवें।
ना तो नीलम पहने, ना ही लोहे का बना छल्ला पहने। इसके पहनने से शनि का कुप्रभाव और बढ़ जाता है। इनका प्रयोग शनि को मजबूत करने के लिए होता है
शनि मंत्र- ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः’ का जप भी किया जाए तो काफी हद तक शनि के कुप्रभाव से बचा जा सकता है।
ये उपाय किसी Astrologer की सलाह से ही करने चाहिए अगर कुंडली में शनि उच्च है तो शनि के दान नही होते।
Comments
Post a Comment