तिजोरी यानी जहां आप पैसे रखते हैं, कोई भी जगह हो सकती है। अलमारी का लॉकर, संदूक आदि। लेकिन, सिर्फ तिजोरी का होना ही आपको धनाढ्य नहीं बना देता। वास्तु के अनुसार आपके पैसे रखने की दिशा व् तिजोरी या गल्ला काफी महत्व रखता है आइये जानते है क्या इन्हे रखने दिशाएं व् नियम
ऐसा कहा जाता है के SAFE व धन रखने की जगहों को सदैव सुगंधित रखना चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
तिजोरी का दरवाजा यदि दक्षिण की ओर खुलता है तो यह आर्थिक तंगी को जन्म दे सकता है. ऐसा 90 प्रतिशत मामलों में परेशानी देता है.
AS PER VASTU SHASTRA तिजोरी के अंदर काला रंग करना धन और आर्थिक दृष्टि से शुभ नहीं माना जाता। इसके लिए ब्राउन रंग या मेहरून रंग सबसे बढ़िया होता है
पिरामिड विज्ञानी तिजोरी के अंदर PYRAMID रखने को आर्थिक स्थिति के लिए शुभ धन प्रदायक मानते हैं। लेकिन ये पिरामिड CITRINE CRYSTAL का होता है. इसे किसी वास्तु विद से ही पूछकर रखे
MAIN GATE के ठीक सामने तिजोरी का दरवाजा खुलना धन में कमी कर सकता है। वही पर अलमारी या तिजोरी पास खिड़की होना भी अचानक खर्चे करवाता रहता है
उत्तर-पूर्व कोने में बहुत भारी तिजोरी नहीं रखनी चाहिए, इससे प्रगति बाधित होती है। तिजोरी रखने की सबसे अच्छी जगह दक्षिण-पश्चिम होती है. लेकिन इसके पास कोई WATER RELATED THINGS जैसे बाथरूम नही होना चाहिए। यदि है तो तिजोरी को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखे. उत्तर दिशा में यदि तिजोरी या अलमारी है तो उसमे केवल वही पैसा रखे जिन्हे आप खर्च करना चाहते है बचत करने के लिए पैसा नैऋत्य कोण में ही रखना चाहिए
Comments
Post a Comment